18 फरवरी : प्लूटो की खोज का दिन

Story created by Renu Chouhan

18/2/2025

देश-दुनिया के इतिहास में 18 फरवरी की तारीख पर दर्ज महत्वपूर्ण घटनाएं इस प्रकार है:-

Image Credit : Openart

1836 में भारत के महान संत एवं विचारक रामकृष्ण परमहंस उर्फ गदाधर चटर्जी का पश्चिम बंगाल के हुगली में जन्म.

Image Credit : Openart

1911 में डाक पहुंचाने के लिए पहली बार विमान का इस्तेमाल किया गया. एयर मेल की पहली आधिकारिक उड़ान इलाहाबाद में हुई और इसमें कुल 6500 पत्र नैनी ले जाए गए.

Image Credit:  Unsplash

1930 में प्लूटो की खोज आज ही के दिन क्लाइड टॉमबा द्वारा की गई. इसे लंबे वक्त तक हमारे सौरमंडल का नौवां ग्रह माना गया, लेकिन बाद में इससे ग्रह का दर्जा वापस ले लिया गया.

Image Credit:  Unsplash

1965 में चीन द्वारा पाकिस्तान को 60 करोड़ डॉलर का ब्याजमुक्त कर्ज देने के समझौते पर दोनों देशों के प्रतिनिधियों ने कराची में दस्तख्त किए.

Image Credit:  Unsplash

1979 में सहारा रेगिस्तान में हिमपात की अनूठी घटना हुई. इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ था.

Image Credit:  Unsplash

1998 में सी. सुब्रह्मणयम को भारत रत्न से सम्मानित किया गया. उन्हें समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए देश के इस सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा गया. वह 1964 से 1966 के बीच भारत के कृषि मंत्री रहे. हरित क्रांति में उनका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा.

Image Credit:  Unsplash

2007 में दिल्ली से लाहौर जा रही समझौता एक्सप्रेस में बम विस्फोट से 68 लोगों की मौत.

Image Credit:  Unsplash

2008 में पाकिस्तान में बरसों के सैनिक शासन के बाद हुए चुनाव में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की 120 सीट पर जीत. नवाज शरीफ की पार्टी को 90 और निवर्तमान राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ की पार्टी को 51 सीटें मिलीं.

Image Credit:  Unsplash

2014 में आंध्र प्रदेश का विभाजन करके तेलंगाना के रूप में देश के 29वें राज्य की स्थापना का प्रस्ताव लोकसभा में पारित.

Image Credit:  Unsplash

और देखें

नागा साधु क्या खाते हैं?

महिलाएं नागा साधु कैसे बनती हैं?

कुंभ, अर्ध कुंभ और महाकुंभ...जानिए क्या है फर्क

सुबह पढ़ लें ये गौतम बुद्ध की कही ये 10 बातें, पूरा दिन रहेगा अच्छा

Click Here