ऑफिस में होगी आपकी वाहवाही, डेस्‍क पर रखें ये पौधे

Story created by Shikha Sharma

22/01/2025

कई ऐसे पौधे हैं जो कार्यस्‍थल पर आपकी प्रोडक्‍टिविटी को बढ़ाने में बेहद कारगर होते हैं. 

Image Credit: Unsplash

ये पौधे न केवल हवा को क्‍लीयर करते हैं, बल्कि ये एकाग्रता बढ़ाने का भी काम करते हैं. आइए जानते हैं इन पौधों के बारे में. 

Image Credit: Unsplash

Pxygen powerhouse के नाम से फेमस स्नेक प्लांट एयर क्‍वालिटी को बेहतर बनाने का काम करते हैं, इससे आप फ्रेश और केंद्रित महसूस करने लगते हैं.

Image Credit: Unsplash

ह्यूमिडिटी कम करने और पॉल्‍यूटेंट को फिल्‍टर करके पीस लिली आपके आसपास शांत माहौल बनाने का काम करता है.

Image Credit: Unsplash

एलोवेरा केवल स्किन में निखार के लिए ही नहीं, बल्कि ऑक्सीजन लेवल बढ़ाकर एयर क्‍वालिटी में सुधार करता है, जिससे वर्कस्‍पेस पर फ्रेशनेस महसूस होती है.

Image Credit: Unsplash

स्पाइडर प्लांट नामक पौधा हवा से हानिकारक पदार्थों को हटाने का काम करता है, जो आपके वर्कस्‍पेस को हेल्‍दी बनाता है.

Image Credit: Unsplash

 बैम्बू पाम एक नेचुरल ह्यूमिडिफायर है, जो काम से जुड़ा स्‍ट्रेस कम करने के लिए परफेक्‍ट कहा जाता है.

Image Credit: Lexica

अपनी खूबसूरत हरी पत्तियों के लिए जाना जाने वाला, पोथोस समृद्धि लाने और वातावरण को जीवंत और प्रेरणादायक बनाता है.

Image Credit: Unsplash

एयर प्‍यूरीफाइंग गुणों और ग्लॉसी पत्तियों वाला रबर प्लांट आपके कार्यस्थल में सोफेस्टिकेशन लाता है.

Image Credit: Unsplash

लैवेंडर की फ्रेगरेंस एंग्‍जायटी को कम करने में मदद करती है, जिससे एक शांत और प्रोडक्‍टिकव वर्कस्‍पेस बनता है.

Image Credit: Unsplash

और देखें

नागा साधुओं का अंतिम संस्कार कैसे और कहां होता है?

नागा साधुओं को ठंड क्यों नहीं लगती?

तस्वीरों में देखिए नागा साधु बनने की प्रक्रिया

महाकुंभ के IIT बाबा, जानिए इनकी कहानी

Click Here