नागा साधुओं को ठंड क्यों नहीं लगती?

Story created by Renu Chouhan

15/01/2024

आपने महाकुंभ की तस्वीरों में देखा होगा कि नागा साधु शरीर पर एक भी वस्त्र नहीं पहनते.

Image Credit: PTI

वहीं, कुंभ में पहुंचे भक्त स्वेटरों और कंबलों में नज़र आ रहे हैं.

Image Credit: PTI

लेकिन कभी सोचा है कि आखिर इन नागा साधुओं को ठंड क्यों नहीं लगती?

Image Credit: PTI

अगर नहीं तो चलिए बताते हैं कि आखिर नागा साधुओं का ठंड से बचने का राज क्या है.

Image Credit: PTI

तो वो राज है उनके शरीर पर लिपटी भभूत.

Image Credit: PTI

जो उनकी स्किन पर एक गर्म लेयर का काम करती है.

Image Credit: PTI

बता दें, ये भभूत यानी भस्म चिता की राख या धूनी की राख से बनी होती है. नागा बाबाओं के बीच ऐसी मान्यता है कि इससे उन्हें मानसिक शांति मिलती है. 

Image Credit: PTI

आपने देखा होगा कि सभी नागा साधु सुबह उठकर स्नान के साथ ही अपने शरीर पर भभूत लपेट लेते हैं.

Image Credit: PTI

इसी तरह नागा बाबा कड़कड़ाती ठंड में भी अंदर से गर्म रहते हैं और ठंड से बचे रहते हैं.

Image Credit: PTI

और देखें

प्रयागराज को त्रिवेणी संगम क्यों कहते हैं?

नागा साधु कहां रहते हैं?

16 नहीं 17 श्रृंगार करते हैं नागा बाबा, जानिए क्या हैं वो

कौन हैं कुंभ पहुंची अरबों की मालकिन लॉरेन जॉब्स?

Click Here