नागा साधुओं का अंतिम संस्कार कैसे और कहां होता है?
Story created by Renu Chouhan
15/01/2024
नागा साधुओं का जीवन काफी कठिन होता है, उनकी तपस्या काफी मुश्किल होती है.
Image Credit: PTI
वो अपना घर, परिवार, सांसारिक जीवन आदि सबकुछ त्याग देते हैं.
Image Credit: PTI
इतना ही नहीं नागा साधु बनने से पहले वो अपना पिंडदान भी कर देते हैं.
Image Credit: PTI
लेकिन क्या आपको मालूम है कि जब ये नागा साधु असल में मरते हैं तो उनका अंतिम संस्कार कैसे होता है?
Image Credit: PTI
आमतौर पर हिंदू धर्म के मुताबिक मृत्यु के बाद शरीर का दाह संस्कार किया जाता है.
Image Credit: PTI
अब क्योंकि नागा साधु अपना पिंडदान पहले ही कर देते हैं, इसीलिए मृत्यु के बाद उनके शरीर को जलाया नहीं जाता.
Image Credit: PTI
यानी नागा की चिता को आग नहीं दी जाती है. ऐसी मान्यता है कि उनके शरीर को अग्नि देने से दोष लगता है.
Image Credit: PTI
बल्कि साधु को समाधि दी जाती है. नागा साधुओं में दो तरह की समाधि होती हैं जल और भू.
Image Credit: PTI
क्योंकि अब प्रदूषण ज्यादा है इसीलिए पानी को दूषित न कर, नागा साधु के शरीर को सिद्ध योग मुद्रा में बैठाकर भू-समाधि दी जाती है.
Image Credit: PTI
मान्यता है कि नागा साधु अपना तन और मन पहले ही भगवान को समर्पित कर चुके होते हैं. इसीलिए मृत्यु के बाद भी वो उसी अवस्था में रहते हैं.
Image Credit: PTI
और देखें
प्रयागराज को त्रिवेणी संगम क्यों कहते हैं?
नागा साधु कहां रहते हैं?
16 नहीं 17 श्रृंगार करते हैं नागा बाबा, जानिए क्या हैं वो
कौन हैं कुंभ पहुंची अरबों की मालकिन लॉरेन जॉब्स?
Click Here