तस्वीरों में देखिए नागा साधु बनने की प्रक्रिया

Story created by Renu Chouhan

20/01/2024

कुंभ मेले में विश्व भर में साधु और  संत पधारे हैं. सभी अखाड़े, नागा साधु और अघोरी इस मेले में शामिल हुए हैं.

Image Credit: PTI

लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इसी महाकुंभ नागा साधु बनाए भी जा रहे हैं.

Image Credit: X/HariharAshram

यानी नागा साधु बनने की प्रक्रिया यहां की जा रही है, आपको तस्वीरों में दिखाते हैं नागा साधु बनने की प्रक्रिया.

Image Credit: PTI

नागा साधु बनने की प्रक्रिया काफी कठिन होती है, साधु बनने के पहले 12 सालों की कड़ी तपस्या की जाती है.

Image Credit: PTI

जैसे इस तस्वीर में भोर सुबह हाथों में मटका लिए संगम में डुबकी लगाने जाते साधु.

Image Credit: PTI

कुंंभ के दौरान हवन प्रक्रिया में शामिल होते साधु.

Image Credit: PTI

नागा साधु पहली श्रेणी में महापुरुष और उसके बाद दूसरी श्रेणी में अवधूत बनते हैं. उनकी दीक्षा के दौरान उन्हें तड़के साधना के बाद नदी तट पर ले जाया जाता है.

Image Credit: PTI

उसके शरीर के सारे बाल काट दिए जाते हैं. स्नान के बाद उन्हें नई लंगोटी धारण कराई जाती है. गुरु उन्हें जनेऊ पहनाकर दंड, कमंडल और भस्म देते हैं.

Image Credit: PTI

इसके बाद वे अपनी सात पीढ़ियों और खुद का पिंडदान करके संसार के बंधनों से मुक्त हो जाते हैं. यहां से अखाड़े में उनका नया जीवन शुरू होता है.

Image Credit: PTI

बता दें, इसके अगले दिन तड़के महापुरुष श्रेणी के साधु को गंगा में 108 डुबकियां लगानी होती हैं. इसके बाद वह अवधूत संन्यासी बन जाता है.

Image Credit: PTI

और देखें

प्रयागराज को त्रिवेणी संगम क्यों कहते हैं?

नागा साधु कहां रहते हैं?

16 नहीं 17 श्रृंगार करते हैं नागा बाबा, जानिए क्या हैं वो

कौन हैं कुंभ पहुंची अरबों की मालकिन लॉरेन जॉब्स?

Click Here