PTM में पेरेंट्स बच्चे की परफॉरमेंस के लिए टीचर्स से ज़रूर पूछें ये सवाल

Byline Aishwarya Gupta

15/03/2025

पैरेंट-टीचर मीटिंग यानी कि PTM बच्चों की पढ़ाई और विकास को समझने का एक बेहतरीन मौका होता है. 

Image credit: Unsplash

ऐसे में टीचर्स से कुछ सही सवाल पूछकर पेरेंट्स अपने बच्चे की परफॉरमेंस को बेहतर ढंग से जान सकते हैं. 

Image credit: Unsplash

पहला सवाल हो सकता है, "मेरा बच्चा क्लास में कितना एक्टिव रहता है और क्या उसे किसी खास सब्जेक्ट में दिक्कत हो रही है?" इससे आपको उसकी रुचि और कमज़ोरियों का पता चलेगा. 

Image credit: Unsplash

दूसरा, "मेरे बच्चे की पढ़ाई में परफॉर्मेंस कैसा है?" इस सवाल से पता चलेगा कि बच्चा किन सब्जेक्ट में अच्छा कर रहा है और किन सब्जेक्ट में उसे सुधार की जरूरत है. 

Image credit: Unsplash

तीसरा, "उसका व्यवहार और दोस्तों के साथ तालमेल कैसा है?" यह जानना ज़रूरी है, क्योंकि सोशल स्किल्स भी बच्चे की परफॉरमेंस का हिस्सा होते हैं. 

Image credit: Unsplash

इसी के साथ पेरेंट्स को ये सवाल भी पूछना चाहिए कि "बच्चे का क्लास में इंवॉल्वमेंट कैसा है?" इससे पता चलेगा कि बच्चा क्लास में कितना एक्टिवली हिस्सा लेता है. 

Image credit: Unsplash

"क्या कोई खास तरीका है जिससे हम घर पर उसकी पढ़ाई में मदद कर सकते हैं?" इससे टीचर की सलाह मिलेगी कि बच्चे की प्रोग्रेस के लिए और क्या करना चाहिए. 

Image credit: Unsplash

इसके अलावा, "बच्चे को किस सब्जेक्ट में कठिनाई हो रही है?" इससे आप उसके लिए उचित सहायता प्रदान कर सकते हैं जैसे कि ट्यूशन या एक्स्ट्रा अभ्यास.

Image credit: Unsplash

और देखें

ये है Youtuber Armaan Malik की Fitness का राज, Black coffee में मिलाकर पीते हैं ये चीज

 मजेदार हो जाएगी Night Shift अगर ये आजमा लिया 

 Champions Team India: जीत का जश्‍न, टॉप 10 मूमेंट्स 

इन देशों के झंडे हैं बेहद यूनिक

Click Here