Byline: Aishwarya Gupta

30/03/2025

Eid पर चेहरा दिखेगा एक दम चांद जैसा, बस 15 मिनट के लिए लगा लें ये फेस पैक 

रमजान के पूरे महीने रोजा रखने के बाद लोग ईद के दिन खुशियां मनाते हैं और एक-दूसरे को बधाई देते हैं. 

Image Credit: Pexels

ऐसे में आपने भी तो पूरे महीने रोजे रखे होंगे तो जाहिर सी बात है आपके चेहरे का रंग भी उड़ सा गया होगा. 

Image Credit: Pexels

इसलिए आज हम आपको एक ऐसा फेस पैक बताने वाले है, जिसे लगा कर आप घर बैठे ही चांद जैसा निखार पा सकते हैं. 

Image Credit: Pexels

यह एक नेचुरल फेस पैक है, जो उन चीजों से बना है, जो आपके घर में आमतौर पर उपलब्ध होती हैं. 

Image Credit: Pexels

फेस पैक बनाने के लिए 2-2 चम्मच चावल का आटा, दही, शहद और 6-7 बूंद गुलाब जल को लेकर अच्छे से मिक्स कर लें. 

Image Credit: Pexels

अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर अप्लाई करें. 15-20 मिनट ऐसे ही रहने दें और फिर पानी से चेहरे को साफ कर लें. 

Image Credit: Pexels

आप इस फेस पैक को डेली भी लगा सकते हैं. गर्मियों में ये पैक आपकी स्किन के लिए बेहद फायदेमंद है. 

Image Credit: Pexels

इससे टैनिंग, झुर्रियों, एक्ने के दाग-धब्बे भी कम हो सकते हैं. साथ ही ये फेस पैक आपको एक नेचुरल ग्लो देगा. 

Image Credit: Pexels

और देखें

बिना काटे इन तरीकों से करें मीठे-फ्रेश अमरूद की पहचान, नहीं निकलेंगे कीड़े

गर्मियों में बस अपना लें ये कमाल के हैक्स, घर में बिना AC के हो जाएगी ठंडक

जानें किन लोगों को फेस पर नहीं लगाना चाहिए नींबू?

30 दिनों के अंदर पेट को फ्लैट कर देगा ये फॉर्मूला, बस इस तरह खा लें पपीता

Click Here