Byline: Aishwarya Gupta
13/12/2024
घंटों का काम अब होगा मिनटों में, बस जान लीजिए ये बहतरीन Microwave hacks
Image credit: Unsplash
आज घर-घर में माइक्रोवेव का इस्तेमाल किया जा रहा है. लोग इसमें चावल, सब्जी, केक, नॉनवेज आइटम्स आदि बनाते हैं. तो कई फ्रिज में रखा खाना गर्म करता है.
Image credit: Unsplash
लेकिन क्या आप जानते हैं कि माइक्रोवेव ओवन में आप कई अन्य काम भी मिनटों में कर सकते हैं? तो चलिए जानते हैं इन हैक्स के बारे में.
Image credit: Unsplash
लहसुन के छिलके उतारने में काफी समय लगता है. इसके लिए लहसुन के ऊपर वाले भाग को चाकू से काटकर ओवन में 40 सेकेंड के लिए रख दें. फटाफट सारा छिलका हट जाएगा.
Image credit: Unsplash
रात भर फ्रिज में रखे आटे को जब बाहर निकालते हैं तो वो काफी सख्त हो जाता है. इसे 30 सेकेंड के लिए ओवन में रख दें. ये सॉफ्ट हो जाएगा.
Image credit: Unsplash
अगर आपको रोस्टेड ड्राई फ्रूट और सीड्स खाना पसंद है तो इन्हें सिर्फ 1 मिनट में ओवन में बिना तेल इस्तेमाल किए रोस्ट कर सकते हैं.
Image credit: Unsplash
ब्रेड अगर फ्रिज में रखे-रखे हार्ड हो गए हैं तो ब्रेड पर हल्का पानी छिड़क कर इसे ओवन में सिर्फ 15 सेकेंड के लिए रख दें. ये दोबारा से सॉफ्ट हो जाएंगे.
Image credit: Unsplash
कसूरी मेथी बनाने के लिए 1 मिनट तक ओवन में पत्तियों को रोस्ट कर दें. आपकी कसूरी मेथी झट से तैयार हो जाएगी.
Image credit: Unsplash
नो फ्राई क्रिस्पी चिप्स के लिए आलू, चुकंदर आदि की पतली-पतली स्लाइस काटकर ओवन की ट्रे पर हल्का सा तेल लगाकर 4 मिनट तक माइक्रोवेव कर दें.
और देखें
बिना काटे इन तरीकों से करें मीठे-फ्रेश अमरूद की पहचान, नहीं निकलेंगे कीड़े
सर्दियों से पहले अपने रजाई-कंबल की बदबू को झट से कर लें दूर, बस आजमा लें ये तरीके
इन ट्रेंडी टॉप के साथ हर जगह दिखें अट्रैक्टिव और स्टाइलिश, 300 रुपए से शुरू है इनका प्राइस
अब सर्दियों में हीटर और गीजर चलने से नहीं आएगा आपका ज़्यादा बिल, बस फॉलो करें ये टिप्स
Click Here