iPhone और Android यूजर्स सावधान! नया स्कैम अकाउंट कर रहा खाली

Story created by Renu Chouhan

21/03/2025

फिलहाल विदेशों में एक नया स्कैम लोगों के अकाउंट खाली कर रहा है. इस स्कैम का नाम है स्मिशिंग.

Image Credit:  Unsplash

Smishing क्या है? -Smishing एक ऑनलाइन धोखाधड़ी है, जिसमें साइबर अपराधी फर्जी SMS भेजकर यूजर्स से उनके पर्सनल डेटा, पासवर्ड और बैंक डिटेल्स चुराने की कोशिश करते हैं.

Image Credit:  Unsplash

अमेरिका में बढ़ रहे हैं Smishing हमले - FBI के मुताबिक, साइबर अपराधियों ने 10,000+ फर्जी डोमेन रजिस्टर कर लिए हैं, जो iPhone और Android यूजर्स को टारगेट कर रहे हैं.

Image Credit:  Unsplash

Image Credit:  Unsplash

किन तरीकों से यूजर्स को फंसाया जा रहा है?- 1. फर्जी टोल पेमेंट नोटिफिकेशन. 2. डिलीवरी सर्विस अलर्ट. 3. नकली बैंकिंग और ओटीपी मैसेज.

Smishing कैसे काम करता है?- 1. फर्जी लिंक वाला टेक्स्ट भेजा जाता है. 2. लिंक पर क्लिक करने से नकली पेमेंट पेज खुलता है 3. यूजर के बैंक और कार्ड डिटेल्स चुरा लिए जाते हैं

Image Credit:  Unsplash

किन शहरों को बनाया जा रहा है टारगेट?- डलास, अटलांटा, लॉस एंजेलिस, शिकागो, ऑरलैंडो सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. मियामी, ह्यूस्टन, डेनवर, फीनिक्स और सिएटल भी निशाने पर हैं.

Image Credit:  Unsplash

स्कैमर्स कैसे बचा रहे हैं अपनी पहचान?- Apple iMessage से ब्लॉक होने से बचने के लिए, स्कैमर्स अब यूजर्स को लिंक कॉपी-पेस्ट करने का निर्देश देते हैं.

Image Credit:  Unsplash

यूजर्स को क्या सावधानियां बरतनी चाहिए?- 1. किसी भी अज्ञात लिंक पर क्लिक न करें. 2. टोल अथॉरिटी या बैंक की वेबसाइट पर जाकर पेमेंट वेरीफाई करें. 3. अनजान नंबरों से आए SMS को तुरंत डिलीट करें.

Image Credit:  Unsplash

अगर आपने गलती से लिंक पर क्लिक कर दिया तो? -1. तुरंत अपने बैंक और क्रेडिट कार्ड कंपनी को सूचित करें. 2. अपने पासवर्ड और सिक्योरिटी सेटिंग्स अपडेट करें. 3. FBI के इंटरनेट क्राइम कंप्लेंट सेंटर (IC3) पर रिपोर्ट करें.

Image Credit:  Unsplash

सतर्क रहें - स्मार्टफोन पर आए किसी भी संदिग्ध मैसेज को नज़रअंदाज़ करें और अपने पर्सनल डेटा को सुरक्षित रखें.

Image Credit:  Unsplash

और देखें

ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़

बार-बार आते हैं चक्कर, तो अपनी जेब में रखें ये चीज़

10 काम जिससे घर बैठे महिलाएं कमा सकती हैं लाखों

iPhone 16e: तस्वीरों में देखें Apple का सबसे किफायती फोन

Click Here