20 जुलाई : चांद की सतह पर मनुष्य का पहला कदम

Story created by Renu Chouhan

20/07/2025

देश-दुनिया के इतिहास में 20 जुलाई की तारीख पर दर्ज महत्वपूर्ण घटनाएं इस प्रकार है:-

Image Credit : Openart

1296 में अलाउद्दीन खिलजी ने स्वयं को दिल्ली का सुल्तान घोषित किया.

Image Credit:  Openart

1969 में नील आर्मस्ट्रांग के रूप में मानव ने चंद्रमा की सतह पर पहला कदम रखा.

Image Credit: X/union_build

1903 में फोर्ड मोटर कंपनी ने अपनी पहली कार बाजार में उतारी.

Image Credit:  Unsplash

1989 में वर्मा की सेना समर्थित सरकार ने विपक्षी नेता आंग सांग सूकी को एक बार फिर उनके घर में कैद कर दिया.

Image Credit: X/idlidosa2

1997 में तीस्ता नदी जल बंटवारे पर भारत-बांग्लादेश में समझौता.

Image Credit:  Unsplash

2005 में कनाडा में समलैंगिक विवाह को कानूनी मंजूरी. वह ऐसा करने वाला दुनिया का चौथा देश बना.

Image Credit:  Unsplash

2007 में पाकिस्तान के शीर्ष न्यायालय ने मुशर्रफ़ सरकार द्वारा बर्खास्त मुख्य न्यायाधीश इफ़्तिख़ार चौधरी की पद पर दोबारा बहाली का फैसला सुनाया.

Image Credit:  Unsplash

2017 में राम नाथ कोविन्द भारत के 14वें राष्ट्रपति निर्वाचित.

Image Credit:  X/KirronKherBJP

2023 में भारत ने अपने बाजार में कीमतों को स्थिर रखने के लिए गैर-बासमती चावल के निर्यात पर प्रतिबंध लगाया.

Image Credit:  Unsplash

2024 में सुल्तान इब्राहिम इस्कंदर आधिकारिक तौर पर पांच साल के लिए मलेशिया की गद्दी पर बैठे.

Image Credit:  X/AzizulFarhan2

और देखें

1 दिन में कितने बाल टूटना नॉर्मल है?

सिर दर्द से मिनटों में आराम देती है ये 1 चीज़, डॉक्टर खुद पीते हैं इसे

ऐसे धोएं कॉपर बोतल, हमेशा नई जैसी रहेगी चमक

नेपाल का शाही परिवार हत्याकांड : प्रिंस ने ही AK-47 से भून डाला पूरा परिवार

Click Here