जाम हो गए हैं मिक्सर के ब्लेड, नहीं कर रहे पहले जैसे काम? इन तरीकों से करें ठीक
मिक्सी हर घर में काफी यूज़ होती है, हम किसी भी सब्जी का पेस्ट, स्मूदी, चटनी, डोसे का घोल, मसाले से लेकर फलों का जूस मिक्सी में डालकर झटपट मिनटों में तैयार कर लेते हैं.
Image Credit: Unsplash
लेकिन मिक्सर के ब्लेड पर जमा हुई गंदगी, मसाले या फिर लंबे समय तक बिना सफाई के इस्तेमाल के कारण ब्लेड जाम हो सकते हैं. यह समस्या किसी भी मिक्सर में हो सकती है.
Image Credit: Unsplash
इसमें चिंता की कोई बात नहीं है, क्योंकि इस समस्या को घर पर ही कुछ सिंपल तरीकों से हल किया जा सकता है.
Image Credit: Unsplash
आज हम आपको कुछ प्रभावी तरीके बताएंगे, जिनसे आप अपने मिक्सर के ब्लेड को ठीक कर सकते हैं और उसे पहले जैसा प्रभावी बना सकते हैं.
Image Credit: Unsplash
मिक्सी के जार के ब्लेड की धार को पहले जैसा बनाने के लिए जार में नमक डालें और उसे कुछ देर तक बटन दबाकर घुमाएं. इससे आपके ब्लेड में जमी गंदगी तो दूर होगी ही.
Image Credit: Unsplash
एक दूसरा उपाय यह है कि आप एक नींबू को काट लें और उसके रस को मिक्सी जार में डालें. इसमें एक चम्मच नमक भी मिलाएं. इस मिश्रण को 10-15 मिनट तक रख दें.
Image Credit: Unsplash
इसके बाद मिक्सी जार को पानी से धो लें. इससे नींबू का रस और नमक निकल जाएगा. फिर इसे साफ कपड़े से पोंछकर यूज़ करें.
Image Credit: Unsplash
याद रखें बर्फ के टुकड़े, कॉफी बीन्स, या कोई भी हार्ड चीज़ मिक्सी में न चलाएं. इससे मिक्सी के ब्लेड बहुत जल्दी टूट जाते हैं, या उनकी शार्पनेस खत्म होने लगती है.
Image Credit: Unsplash
औरदेखें
सर्दियों में गले की खराश(Sore Throat)दूर करने के 7 घरेलु उपाय
बच्चे की height को लेकर हैं चिंतित तो करें ये उपाय
देखिये, दुनिया की 10 इमारतें जो दिखती हैं जरा हटके
सर्दियों में करेंगे हल्दी का सेवन तो होंगे ये 7 गजब के फायदे