महिलाओं के लिए 7 गेम चेंजर माइंड टिप्स एंड ट्रिक्स

Story created by Renu Chouhan

07/03/2025

आज बहुत काम है, आज कुछ भी नहीं हुआ, आज क्या करूं?, ये कैसे होगा, मैं ठीक से कर पाउंगी या नहीं...सांस लीजिए और सुकून से बैठ जाइए.

Image Credit:  Unsplash

क्योंकि आपको अपना ध्यान खुद रखना है, और ये बात आपको बार-बार कोई नहीं बताएगा. लेकिन इतने सारे कामों के बीच में खुद का ध्यान कैसे रखना है...ये हम बताते हैं.

Image Credit:  Unsplash

Image Credit:  Unsplash

1. नींद पूरी करें - जब भी मौका मिले या वक्त मिले, अपनी नींद पूरी करो. क्योंकि नींद की कमी बहुत सी बीमारियों की वजह बनती है.

2. पैसे खर्च कीजिए - होने भी तो चाहिए! वाला बहाना छोड़िए अपने लिए एक छोटी सी चॉकलेट भी लेना खुद को ट्रीट होती है.

Image Credit:  Unsplash

3. प्लानिंग कीजिए - कल के कामों की प्लानिंग पहले ही कर लीजिए, लिखकर करेंगी तो फायदे में रहेंगी. और सारे काम सुकून से निपट जाएंगे.

Image Credit:  Unsplash

4. बाहर घूमिए - रोज़ाना अपने लिए 15 से 20 मिनट निकालिए और फालतू कामों में उलझने के बजाय थोड़ा पैदल चलिए.

Image Credit:  Unsplash

5. खुद को ट्रीट - हफ्ते में कम से कम एक दिन अपनी पसंद का खाइए और या खरीदिए या फिर एन्जॉय कीजिए. इससे काफी स्ट्रेस कम होता है.

Image Credit:  Unsplash

6. मोबाइल-टीवी छोड़िए - महिलाओं का फ्री टाइम ये मोबाइल और टीवी ले जाते हैं. आप इस टाइम का सही यूज़ कीजिए, कुछ सीखिए या फिर पढ़िए.

Image Credit:  Unsplash

7. बजट बनाइए - अपने लिए हर महीने कुछ न कुछ पैसे जोड़िए. इसी के साथ कुछ पैसे अपने पर खर्च करना भी मत भूलिए. बैलेंस बनाने के लिए बजट बनाइए.

Image Credit:  Unsplash

नोट - सारी बातों का मतलब सिर्फ इतना है कि अपना ख्याल रखें, पूरी नींद लें, दिलखुश होकर जिएं और स्ट्रेस से दूर रहें.

Image Credit:  Unsplash

और देखें

ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़

किन लोगों को हार्ट अटैक का खतरा ज्यादा होता है?

10 काम जिससे घर बैठे महिलाएं कमा सकती हैं लाखों

iPhone 16e: तस्वीरों में देखें Apple का सबसे किफायती फोन

Click Here