घर पर इस तरह बनाएं नेचुलर ब्लश, स्किन पर बना रहेगा पिंक ग्लो
घर पर नेचुरल ब्लश बनाना न केवल आसान है, बल्कि इससे आपकी स्किन को हानिकारक केमिकल्स से भी बचाव मिलता है.
Image Credit: Pexels
इन आसान तरीकों को अपनाकर आप अपनी स्किन को पिंक ग्लो दे सकते हैं, वो भी बिना किसी केमिकल्स का यूज़ किए.
Image Credit: Pexels
नेचुरल ब्लश बनाने के लिए आपको केवल कुछ साधारण सामग्री की जरूरत है, जो आपके किचन में आसानी से मिल जाएंगी.
Image Credit: Pexels
जैसे चुकंदर का रस एक बेहतरीन ऑप्शन है. चुकंदर को पीसकर या कद्दूकस कर उसका रस निकाल लें और इसमें ग्लिसरीन मिलाएं. इसे आप एक छोटे कंटेनर में भरकर स्टोर कर सकते हैं.
Image Credit: Pexels
गुलाब की पंखुड़ियों से भी घर में नेचुरल ब्लश तैयार किया जा सकता है. गुलाब की पंखुड़ियों का पेस्ट बनाएं और इसमें जरूरत के मुताबिक अरारोट पाउडर मिलाएं और अच्छे से दोनों को मिक्स करें.
Image Credit: Pexels
वहीं, अगर आपको पाउडर फॉर्म में ब्लश चाहिए तो सूखे गुलाब की पत्तियों को पीसकर उसमें थोड़ा सा कॉर्नस्टार्च मिलाकर इस्तेमाल कर सकते हैं.
Image Credit: Pexels
अगर आपको गालों पर हल्का पीच कलर चाहिए तो इसके लिए आपको ऑरेंज कलर की दिखने वाली गाजर चाहिए होगी.
Image Credit: Pexels
इस गाजर को कद्दूकस करके सुखा लें और फिर इसे मिक्सी में अरारोट के साथ मिलाकर पीसें. आपका गाजर से बना नेचुरल ब्लश तैयार है.
Image Credit: Pexels
औरदेखें
बिना काटे इन तरीकों से करें मीठे-फ्रेश अमरूद की पहचान, नहीं निकलेंगे कीड़े
गर्मियों में बस अपना लें ये कमाल के हैक्स, घर में बिना AC के हो जाएगी ठंडक
जानें किन लोगों को फेस पर नहीं लगाना चाहिए नींबू?
30 दिनों के अंदर पेट को फ्लैट कर देगा ये फॉर्मूला, बस इस तरह खा लें पपीता