Byline: Shikha Sharma

20/01/2025

Maha Kumbh 2025: वायरल हुए 'Kabootar Wale Baba', 9 सालों से सिर पर बैठा है पक्षी

Image credit: PTI

प्रयागराज का महाकुंभ मेला इन दिनों चर्चा में बना हुआ है. देशभर से लोग यहां पवित्र संगम में डुबकी लगाने आ रहे हैं. 

Image credit: NDTV

इसी भीड़ के बीच एक साधु अपनी अनोखी संगत के कारण चर्चा में बने हुए हैं.

Image credit: NDTV

दरअसल इनके सिर पर शान से एक कबूतर बैठा हुआ है. 

Image credit: NDTV

"कबूतर वाले बाबा" के नाम से मशहूर, जूना अखाड़ा के महंत राजपुरी जी महाराज लगभग एक दशक से इस अनूठे रास्ते पर चल रहे हैं.

Image credit: NDTV

कुंभ की रौनक के बीच "हरी पुरी" बाबा के सिर पर शांति से बैठा रहता है, भीड़ और शोर से बिलकुल बेफिक्र.

Image credit: Unsplash

इस कबूतर का नाम हरी पुरी है और ये 8 से 9 साल से राजपुरी जी के साथ है.

Image credit: Unsplash

राजपुरी जी के लिए यह कबूतर प्रेम और सामंजस्य का प्रतीक है.

और देखें

बिना काटे इन तरीकों से करें मीठे-फ्रेश अमरूद की पहचान, नहीं निकलेंगे कीड़े

बिन पानी जिंदा रह सकते हैं ये 8 जानवर

इन ट्रेंडी टॉप के साथ हर जगह दिखें अट्रैक्टिव और स्टाइलिश, 300 रुपए से शुरू है इनका प्राइस

अब सर्दियों में हीटर और गीजर चलने से नहीं आएगा आपका ज़्यादा बिल, बस फॉलो करें ये टिप्स

Click Here