@Instagram/saanandverma 
Byline - Shikha Sharma

बिन  पानी जिंदा रह सकते हैं ये 8 जानवर, 7 नंबर वाले का नाम जान रह जाएंगे हैरान

20/01/2025

Image credit: Unsplash

कंगारू रैट रेगिस्तानी इलाकों में रहते हैं. ये चूहे कभी पानी नहीं पीता, बल्कि अपने शरीर में जमा वसा से पानी उत्पन्न करता है.

Image credit: Unsplash

ऊंट रेगिस्तानी इलाकों में पानी के बिना लंबे समय तक जीवित रह सकता है.

Image credit: Unsplash

ऑस्ट्रेलियाई छिपकली थॉर्नी डेविल नमी को सोखने के लिए अपने कांटेदार शरीर का उपयोग करती है.

Image credit: Unsplash

सैंड गज़ेल अपने शरीर में पानी की खपत को कंट्रोल करके बिना पानी के जीवित रह सकती है.

Image credit: Lexica

नेमाटोड्स बिना पानी के भी जीवित रह सकते हैं और नमी मिलने पर एक्टिव हो जाते हैं.

Image credit: Unsplash

अफ्रीकी बुलफ्रॉग सूखा मौसम आने पर अपनी गतिविधियों को धीमा कर देता है और गड्ढों में रहकर पानी की कमी को सहन करता है.

Image credit: Unsplash

आपको जानकर हैरानी होगी कि सहारा रेगिस्तान में रहने वाली लोमड़ी पानी के बिना जिंदा रह सकती है.

Image credit: Unsplash

डेजर्ट टॉरटोइज रेगिस्तानी इलाकों में पाया जाता है और लंबे समय तक पानी के बिना जीवित रह सकता है, क्योंकि यह अपने शरीर में पानी को संचित करता है.

और देखें

 महाकुंभ से कहां गायब हो गए IIT बाबा 

Click here