अजीबो-गरीब पक्षी: इंसानों की तरह रोए और गाड़ियों के हॉर्न सा मचाए शोर

Story created by Renu Chouhan

07/11/2024

हम यहां तोते की बात नहीं कर रहे, जो इंसानों की तरफ बात कर सकता है.

Image Credit: Unsplash

बल्कि इस प्रकृति में एक और ऐसा पक्षी है जो सिर्फ इंसानों की नहीं बल्कि अलग-अलग प्रकार की आवाज़ें निकाल सकता है.

Image Credit: Unsplash

जैसे इंसानों का रोना, ट्रैफिक में चलती गाड़ियों का शोर, दूसरे पक्षियों की तरह आवाज़, कैमरे के शटर बटन की आवाज़ आदि.

Image Credit: Unsplash

ये आवाज़ इतनी सटीक होती हैं कि सुनने के बाद आप सोच में पड़ जाएंगे.

Image Credit: Unsplash

इसके अलावा ये पक्षी नाचता भी बहुत ही शानदार है, वो भी तरीके से. यानी पहले ये पत्ते, टहनियों और फूलों से मंच बनाते हैं और फिर नाचते हैं.

Image Credit: Unsplash

इनका ये डांस मादा पक्षी को रिझाने के लिए होता है.

Image Credit: Unsplash

इस पक्षी का नाम है लायरबर्ड. जी हां, इसका नाम ही लायर है. ये अपनी तरह-तरह की आवाज़ों के लिए पॉपुलर है.

Image Credit: Unsplash

 लायरबर्ड के नर ही इन आवाज़ों को निकालते हैं और डांस करना पसंद करते हैं.

Image Credit: Unsplash

वहीं, मादा लायरवर्ड काफी शांत स्वभाव की होती हैं. लायरबर्ड ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में खासतौर पर पाए जाते हैं. 

Image Credit: Unsplash

और देखें

दुनिया में सबसे ज्यादा दिमाग किस जानवर में है?

इस जानवर के सिर में होता है दिल

वो कौन-सा जानवर है जो कूद नहीं सकता?

वो कौन-सा जानवर जिसका खून सफेद होता है?

Click Here