कुतुब मीनार से भी लंबा है दुनिया का सबसे ऊंचा ये पेड़
Story created by Renu Chouhan
17/12/2024
जी हां, आपने बिल्कुल सही पड़ा. इस दुनिया में एक पेड़ ऐसा भी है जिसकी ऊंचाई कुतुब मीनार से भी ज्यादा है.
Image Credit: Unsplash
ये पेड़ मौजूद है कैलिफोर्निया के टयूलार शहर में, जिसकी ऊंचाई 275 फीट है यानी 83.8 मीटर.
Image Credit: Unsplash
वहीं, दिल्ली की ऐतिहासिक इमारत कुतुब मीनार की ऊंचाई 238 फीट है. यानी ये पेड़ कुतुब मीनार से भी 37 फीट ऊंचा है.
Image Credit: Unsplash
इस पेड़ का नाम है सिकोइया (Sequoia), जिसे जनरल शेरमैन नाम दिया गया है.
Image Credit: Unsplash
जनरल शेरमैन के नाम की पीछे की कहानी ये है कि 1879 में प्रकृतिवादी जेम्स वोलवर्टन ने जनरल शेरमैन के अधीन 9वीं इंडियाना कैवेलरी में बतौर लेफ्टिनेंट काम किया था.
Image Credit: Unsplash
जेम्स ने ही अपने जनरल शेरमैन का नाम इस पेड़ को दिया था.
Image Credit: Unsplash
इसके अलावा इस पेड़ के बारे में एक और खास बात ये है कि ये दुनिया का इकलौता ऐसा पेड़ है जिसका एक ही तना है.
Image Credit: Unsplash
सिकोइया की छाल बहुत मोटी और लाल रंग की है, जो इसे आग, कीड़ों और अन्य खतरों से बचाती है.
Image Credit: Unsplash
इतना ही नहीं, कुछ सिकोइया पेड़ों की उम्र 3,000 वर्ष से भी ज्यादा होती है.
Image Credit: Unsplash
और देखें
महिलाएं नागा साधु कैसे बनती हैं?
नागा साधु और अघोरी बाबा में क्या अंतर होता है?
क्रिसमस ट्री का असली नाम क्या है?
क्रिसमस डे पर क्यों सजाते हैं ये पेड़?
Click Here