TV की दुनिया में भूचाल लेकर आए थे ये सीरियल

Story created by Shikha Sharma

भारत में टीवी सीरियल और उनसे जुड़े किरदारों से दर्शक काफी जुड़ाव महसूस करते हैं.

Image Credit: Unsplash

टीवी की दुनिया में कई ऐसे सीरियल हैं जो लंबे समय तक चले हैं. आइए आज इनके बारे में जानते हैं.

Image Credit: Unsplash

इस लिस्‍ट में सबसे पहला नाम 'तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा' का है. 15 साल तक चलने वाले इस सीरियल का पहला एपिसोड़ 2008 में आया था.


अविका गौर का शो 'बालिका वधू' 2008 में शुरू हुआ था. यह 2016 में खत्‍म हुआ था.

Instagram/@avikagor

2009 में आया रोमांटिक ड्रामा 'ये रिश्‍ता क्‍या कहलाता है' भी काफी लम्‍बे समय तक चला था. 

Inst/ye_rishta_kya_kehlata.hai

इन्वेस्टिगेशन ड्रामा CID आज भी सबके जहन में है. 1998 में आया यह शो 20 साल चला था.

Instagram/@shivaaji_satam

8 साल तक चलने वाला 'क्‍योंकि सास भी कभी बहू थी' शो 2000 में आया था. स्‍मृति ईरानी के इस शो ने घर-घर में पहचान बनाई थी.

Instagram/@smritiiraniofficial

श्‍वेता तिवारी का शो 'कसौटी जिंदगी की' जबरदस्‍त हिट रहा था. 2001 में आया यह शो लगभग 8 सालों तक चला था.

Instagram/@shweta.tiwari

कॉमेडी शो 'FIR' 2006 में आया था. इस शो ने 2015 तक दर्शकों को खूब हंसाया.

Instagram/@ikavitakaushik

दो बहनों का शो 'ससुराल सिमर का' 2011 में आया. इसका आखिरी एपिसोड 2018 में टेलीकास्‍ट किया गया था.

Instagram/@ms.dipika

एकता कपूर का शो 'कुमकुम भाग्‍य' 2014 में शुरू हुआ था. इसने लगातार 9 सालों तक दर्शकों का मनोरंजन किया था.

Instagram/@itisriti

और देखें

मुनव्वर फारूकी का ये है सबसे छोटा फैन, गाया उन्‍हीं का गाना, ये कोई और नहीं...

जल्‍दी अमीर होने का मौका देते हैं ये राज्‍य

दो बच्चियों ने लगाई PM Modi से गुहार

अब तक सच साबित हो चुकी हैं बाबा वांगा की ये 10 भविष्यवाणियां

Click Here