15 सेलेब्स जो चुनावी मैदान में उतरे, जानिए कौन जीता और कौन हारा
Story By Renu Chouhan
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत हिमाचल के मंडी से बीजेपी की ओर से पहली बार इलेक्शन लड़ी और भारी वोटों से जीत हासिल की.
Image Credit: PTI
राजनेता, सिंगर और एक्टर मनोज तिवारी ने नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली से इलेक्शन लड़ा और तीसरी बार जीत हासिल की.
Image Credit: Instagram
वेटरन एक्टर शत्रुघन सिन्हा ने तृणमूल कांग्रेस की ओर से पश्चिम बंगाल के असानसोल से इलेक्शन लड़ा और 59564 वोटों से जीत हासिल की.
Image Credit: Instagram
साल 2014 और 2019 में जीत के बाद हेमा मालिनी इस बार भी BJP की ओर से लड़ी और उन्हें मथुरा से भारी जीत मिली.
Image Credit:NDTV
भगवान राम के नाम से घर-घर में प्रसिद्ध अरुण गोविल ने बीजेपी की ओर से मेरठ से इलेक्शन लड़ा और जीत के साथ उनका स्वागत हुआ.
Image Credit: PTI
भोजपुरी स्टार पवन सिंह बिहार के काराकट से बीजेपी टिकट के साथ खड़े थे, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा.
Image Credit: Instagram
2019 में जीत चुके भोजपुरी स्टार रवि किशन इस बार भी बीजेपी की टिकट के साथ गोरखपुर से खड़े हुए और लोगों ने उन्हें जीता दिया.
Image Credit: Instagram
एक और पॉपुलर भोजपुरी स्टार निरहुआ भी बीजेपी टिकट के साथ उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से खड़े हुए लेकिन हार गए.
Image Credit: Instagram
वहीं, पश्चिम बंगाल से एक्टर्स जैसे देव अभिकरी (घाटाल) सीट से जीते, रचना बैनर्जी (हुगली) से जीतीं, जून मालिया (मेदिनीपुर) से जीतीं और शताब्दी रॉय की (बीरभूम) से जीत हुई.
Image Credit: Instagram
वहीं, हिरण चैटर्जी (घाटाल) और लॉकेट चैटर्जी और रचना बैनर्जी (हुगली) दोनों ही हार गईं.
Image Credit: Instagram
औरदेखें
Votes की गिनती कैसे होती है और कौन करता है? गिनती के बाद EVM मशीनों का क्या होता है, जानिए सबकुछ
Hot Seat: लोकसभा चुनावों की पॉपुलर सीटें, सबकी निगाहें टिकी इनपर
Photo: पूरे देश में लोकसभा चुनावों का जश्न, लेकिन गुवाहाटी में ये क्या हो रहा है
इलेक्शन वाली स्याही की वजह से दुल्हनों ने VOTE डालने से कर दिया था इनकार, आखिर क्यों?