16 जुलाई : विधवा पुनर्विवाह को कानूनी मान्यता

Story created by Renu Chouhan

16/07/2025

देश-दुनिया के इतिहास में 16 जुलाई की तारीख पर दर्ज महत्वपूर्ण घटनाएं इस प्रकार है:-

Image Credit : Openart

1661 में स्वीडिश बैंक ने यूरोप में पहला नोट जारी किया.

Image Credit:  Unsplash

1856 में हिंदू विधवाओं के पुनर्विवाह को कानूनी मान्यता मिली.

Image Credit:  Unsplash

1890 में पार्किंसन नाम के एक डॉक्टर ने पार्किंसन बीमारी के बारे में अपनी जांच पूरी की. ज़ीनी के नाम पर बीमारी का नाम पार्किंस रखा गया.

Image Credit:  Unsplash

1905 में बागेरहाटर (अब बांग्लादेश) में ब्रिटिश सामान के बहिष्करण प्रस्ताव को पहली बार मंजूरी दी गई.

Image Credit: Unsplash

1925 में इराक में राजा फैसल ने बगदाद में पहली बार संसद की स्थापना की.

Image Credit: Unsplash

1925 में नेशनल जियोग्राफिक ने पहली बार समुद्र के अंदर के दृश्यों की प्राकृतिक रंग वाली तस्वीर पेश की.

Image Credit: Unsplash

1945 में अमेरिका ने परमाणु बम का पहला परीक्षण किया.

Image Credit: Unsplash

1969 में अमेरिका के केप कैनेडी स्टेशन से अपोलो 11 अंतरिक्ष यान के तहत मानव को चांद पर दीक्षांत समारोह की पहली कोशिश में तीन अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर यात्रा हुई.

Image Credit:  Unsplash

1990 में जापानी स्वतंत्रता की घोषणा की.

Image Credit:  Unsplash

1999 में जॉन एफ. केनेडी के पुत्र जॉन एफ. केनेडी जूनियर की विमान दुर्घटना में मृत्यु.

Image Credit:  X/AndrewGraf_13

2007 में बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख़ हसीना वाजिद को धन दौलत के मामले में गिरफ़्तार कर लिया गया.

Image Credit:  X/saifahmed75

और देखें

1 दिन में कितने बाल टूटना नॉर्मल है?

सिर दर्द से मिनटों में आराम देती है ये 1 चीज़, डॉक्टर खुद पीते हैं इसे

ऐसे धोएं कॉपर बोतल, हमेशा नई जैसी रहेगी चमक

नेपाल का शाही परिवार हत्याकांड : प्रिंस ने ही AK-47 से भून डाला पूरा परिवार

Click Here