29 अप्रैल : लाल किले की नींव पड़ी
Story created by Renu Chouhan
29/04/2025 देश-दुनिया के इतिहास में 29 अप्रैल की तारीख पर दर्ज महत्वपूर्ण घटनाएं इस प्रकार है:-
Image Credit : Openart
1661 में चीन के मिंग वंश ने ताइवान पर कब्जा किया.
Image Credit : Openart
1639 में दिल्ली में लाल किले की नींव रखी गयी.
Image Credit: Unsplash
1813 में अमेरिका में जेएफ हम्मेल ने रबर का पेटेंट कराया.
Image Credit: Unsplash
1903 में महात्मा गांधी ने दक्षिण अफ्रीका के ट्रांसवाल हाईकोर्ट में लीगल प्रैक्टिस शुरू की और वहां ब्रिटिश इंडियन एसोसिएशन की स्थापना की.
Image Credit: Unsplash
1930 में ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेलीफोन सेवा की शुरुआत.
Image Credit: Unsplash
1939 में नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने कांग्रेस से इस्तीफा दिया.
Image Credit: X/salman7khurshid
1978 में अफगानिस्तान के विद्रोही गुट ने सत्ता हासिल की. काबुल रेडियो पर घोषणा की गई कि उपराष्ट्रपति, रक्षा मंत्री, गृह मंत्री और वायुसेना अध्यक्ष लड़ाई में मारे गये हैं.
Image Credit: Unsplash
1991 में बांग्लादेश के चटगांव में आए चक्रवाती तूफान में एक लाख 38 हजार लोग मारे गए और दस लाख लोग बेघर हो गए.
Image Credit: Unsplash
1993 में पहली बार बकिंघम पैलेस को आम जनता के लिए खोला गया और जिसे देखने के लिए आठ पाउंड का टिकट लगा.
Image Credit: Unsplash
2011 में लंदन के ऐतिहासिक चर्च वेस्टमिंस्टर एबे में ब्रिटिश राजकुमार विलियम और केट मिड्लटन का विवाह हुआ.
Image Credit: X/Nobodyonx_
2020 में हिंदी सिने जगत के प्रतिभावान अभिनेता इरफान खान का कैंसर से निधन.
Image Credit: X/CineMathias
और देखें
1 दिन में कितने बाल टूटना नॉर्मल है?
सिर दर्द से मिनटों में आराम देती है ये 1 चीज़, डॉक्टर खुद पीते हैं इसे
ऐसे धोएं कॉपर बोतल, हमेशा नई जैसी रहेगी चमक
सुबह पढ़ लें ये गौतम बुद्ध की कही ये 10 बातें, पूरा दिन रहेगा अच्छा
Click Here