महाकुंभ की 'वायरल गर्ल' का हुआ मेकओवर, पहचानना हुआ मुश्किल

Story created by Renu Chouhan

22/01/2025

महाकुंभ की वायरल गर्ल आपको याद है? वही लड़की जो कुंभ के मेले में माला बेचती थी.

Image Credit: Insta/shipra_makeover_beauty_saloon

वो अपनी खूबसूरत आंखों के चलते वो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी.

Image Credit: Insta/shipra_makeover_beauty_saloon

इस लड़की का नाम है मोनालिसा, जो इंदौर से महाकुंभ में माला बेचने पहुंची थी.

Image Credit: Insta/shipra_makeover_beauty_saloon

लेकिन वायरल होने के चलते माला बेचना मुश्किल हो गया था, इसीलिए उसके परिवार ने उसे वापस इंदौर भेज दिया.

Image Credit: Insta/shipra_makeover_beauty_saloon

वहीं, अब मोनालिसा का मेकओवर हो गया है, एक प्रोफेशनल ब्यूटी पार्लर ने उसका खूबसूरत मेकओवर किया है.

Image Credit: Insta/shipra_makeover_beauty_saloon

मेकओवर के बाद मोनालिसा को अब उसे पहचानना मुश्किल लग रहा है.

Image Credit: Insta/shipra_makeover_beauty_saloon

आप खुद ही देखिए वायरल गर्ल मोनालिसा का ये खूबसूरत मेकओवर, जिसमें वो पहले से भी सुंदर लग रही हैं.

Image Credit: Insta/shipra_makeover_beauty_saloon

मेकओवर आर्टिस्ट ने मोनालिसा की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर डाले.

Image Credit: Insta/shipra_makeover_beauty_saloon

लोगों ने मोनालिसा की तस्वीरें देख मिक्स रिएक्शन दिया. किसी को ये मेकओवर पसंद आया तो किसी को पहले वाली मोनालिसा पसंद आई.

Image Credit: Insta/shipra_makeover_beauty_saloon

वहीं, एक यूजर ने लिखा है, 'अब इसे हीरोइन बनने से कोई नहीं रोक सकता है'. तो दूसरे ने लिखा कि, 'अब इसका हाल भी रानू मंडल जैसा होगा'.

Image Credit: Insta/shipra_makeover_beauty_saloon

और देखें

नागा साधुओं का अंतिम संस्कार कैसे और कहां होता है?

नागा साधुओं को ठंड क्यों नहीं लगती?

तस्वीरों में देखिए नागा साधु बनने की प्रक्रिया

महाकुंभ के IIT बाबा, जानिए इनकी कहानी

Click Here