कुंभ के 129 साल के बाबा, पोस्टर में बताया अपनी लंबी उम्र का राज
Story created by Renu Chouhan
17/01/2024 दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक मेले यानी महाकुंभ में आपको सभी साधु-संत, नागा और अघोरी मिल जाएंगे.
Image Credit: PTI
इसके अलावा कई तरह के अनोखे बाबाओं से भी मुलाकात होगी.
Image Credit: PTI
आज आपको एक ऐसे बाबा से मिलाते हैं जो अपनी उम्र की वजह से महाकुंभ में चर्चा का विषय बने हुए हैं.
Image Credit: PTI
ये बाबा हैं स्वामी सिवानंद, जिनकी उम्र है 129 साल.
Image Credit: PTI
जी हां, स्वामी सिवानंद पिछले 100 सालों से प्रयागराज, नासिक, उज्जैन और हरिद्वार यानी चारों कुंभ में जा रहे हैं.
Image Credit: PTI
उनकी उम्र की वजह से ही उन्हें पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से पद्म श्री से सम्मानित भी किया गया.
Image Credit: PTI
स्वामी सिवानंद ने अपने कैंप के बाहर राष्ट्रपति के साथ तस्वीर वाला पोस्टर भी लगा रखा है.
Image Credit: PTI
इतना ही नहीं, इस पोस्टर में आप उनका आधार कार्ड भी देख सकते हैं जिसके मुताबिक इनकी उम्र 129 साल है और जन्म 8 अगस्त 1896 में हुआ था.
Image Credit: PTI
बता दें, स्वामी सिवानंद योग साधक भी हैं. उन्हें न ही कोई बीमारी है, न वो दिन में सोते हैं और वो तेल, दूध, नमक, फल आदि कुछ नहीं खाते.
Image Credit: PTI
और देखें
प्रयागराज को त्रिवेणी संगम क्यों कहते हैं?
नागा साधु कहां रहते हैं?
16 नहीं 17 श्रृंगार करते हैं नागा बाबा, जानिए क्या हैं वो
कौन हैं कुंभ पहुंची अरबों की मालकिन लॉरेन जॉब्स?
Click Here