साधु नहीं महा मवाली था! IIT बाबा पर क्यों कुपित महंत
Story created by Renu Chouhan
20/01/2024 कुंभ के मेले में इस बार कुछ बाबा और साध्वी काफी वायरल हुए, उनमें से एक थे IIT वाले बाबा.
Image Credit: Insta
जिन्होंने मुम्बई IIT से पढ़ाई की और फिर साधु बन गए, इस बार प्रयागराज में कुंभ पहुंचे और वहां से वायरल हुए.
Image Credit: Insta
लेकिन जिस अखाड़े में पहुंचे थे वहां से महंत ने NDTV से बात की और IIT वाले बाबा को मवाली बताया, आगे जूना अखाड़े के महंत करणपुरी के शब्दों में जानिए उन्होंने क्या-क्या कहा.
Image Credit: NDTV
वो आदमी साधु नहीं था मलावी था, गलत व्यक्ति था, वो अखाड़े को बदनाम कर रहा था.
Image Credit: Insta/abhey_singh
ऐसे ही घूमते हुए वो अखाड़े में आ गया और झूठ बोलकर अखाड़े में घुसता, खाता-पिता और भाग जाता था.
Image Credit: Insta/abhey_singh
महंत करणपुरी ने आगे कहा कि वो महा मवाली था. जगह-जगह रुकता और खाता था. कहीं भी टीवी पर कुछ बोलता था.
Image Credit: NDTV
अब अखाड़े में उससे कोई व्यवहार नहीं रखता, वो साधक नहीं था. वो गृहस्थ था. पूरे अखाड़े में उसको लेकर विरोध है.
Image Credit: NDTV
मीडिया के लोग ऐसे लोगों के बारे में बिना सच जाने उनका प्रचार कर देते हैं और अखाड़ों के नाम खराब होते हैं.
Image Credit: NDTV
वो आदमी आधा पागल है, गृहस्थ है, ढोंगी है, अखाड़े का नाम लेकर झूठा यश कमाना चाहता है.
Image Credit: Insta/abhey_singh
अब हम सभी अखाड़ों वालों ने ये आम सहमति बनाई है कि ऐसे लोगों पर कड़ी नज़र रखी जाए.
Image Credit: NDTV
और देखें
प्रयागराज को त्रिवेणी संगम क्यों कहते हैं?
नागा साधु कहां रहते हैं?
16 नहीं 17 श्रृंगार करते हैं नागा बाबा, जानिए क्या हैं वो
कौन हैं कुंभ पहुंची अरबों की मालकिन लॉरेन जॉब्स?
Click Here