इस पेड़ के दर्शन के बिना अधूरा है कुंभ!
Story created by Renu Chouhan
09/01/2024
जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा. इस पेड़ के दर्शन के बिना कुंभ की यात्रा अधूरी मानी जाती है.
Image Credit: kumbh.gov.in
क्योंकि इस पेड़ का संबंध रामायण से है. इसी वजह से ये पेड़ 5 हज़ार सालों से भी पुराना है.
Image Credit: Instagram
इस पेड़ का नाम है अक्षयवट. जो मौजूद है प्रयागराज किले के अंदर.
Image Credit: kumbh.gov.in
इस पेड़ को लेकर मान्यता है कि भगवान राम, माता सीता और लक्ष्मण ने वनवास के दौरान इसी पेड़ के नीचे आराम किया था.
Image Credit: Instagram
इसीलिए यहां पेड़ के पास भगवान राम का मंदिर बनाया गया है, जिसे पातालपुरी मंदिर कहा जाता है.
Image Credit: Instagram
पातालपुरी मंदिर भारत के सबसे पुराने मन्दिरों में से एक है, क्योंकि इतिहास वैदिक काल से जुड़ा हुआ है.
Image Credit: Instagram
इसी मान्यता के चलते कुंभ में आने वाले सभी श्रद्धालु एक पेड़ का दर्शन करने जरूर आते हैं.
Image Credit: Instagram
5 हज़ार सालों से भी ज्यादा पुराने होने की वजह से इस पेड़ को अमर वृक्ष भी कहा जाता है.
Image Credit: Instagram
यही नहीं बौद्ध तीर्थयात्री ह्वेनसांग और पुरातत्त्वविद्, अलेक्जेंडर, कनिंघम जैसे इतिहासकारों और यात्रियों ने भी अक्षयवट पेड़ के बारे बहुत विस्तार से अपने लिखा है.
Image Credit: Unsplash
आपको बता दें अक्षयवट का शाब्दिक अर्थ होता है जिसका कभी क्षय (नाश) न हो और वट का बड़ का पेड़ (बरगद). इस प्रकार अक्षयवट का पूर्ण अर्थ होता है, कभी न नाश होने वाला बरगद का पेड़.
Image Credit: Unsplash
और देखें
महिलाएं नागा साधु कैसे बनती हैं?
प्रयागराज का ये मंदिर पूरी दुनिया में है प्रसिद्ध, कुंभ के दौरान लगती है लंबी लाइन
प्रयागराज को त्रिवेणी संगम क्यों कहते हैं?
नागा साधु क्या खाते हैं?
Click Here