Byline: Aishwarya Gupta
07/02/2025
जानें Rose Day से ही क्यों होती है Valentine Week की शुरुआत
Image credit_Pexels
वैलेंटाइन वीक का पहला दिन यानी 7 फरवरी रोज डे के तौर पर मनाया जाता है. लव बर्ड्स इस दिन एक दूसरे को गुलाब देकर खुश करते हैं.
Image credit_Pexels
ये दिन दोस्तों और प्रियजनों के लिए भी होता है, इस दिन कई लोग खुद से प्रेम के प्रतीक के रूप में अपने लिए भी गुलाब खरीदते हैं.
Image credit_Pexels
लेकिन क्या कभी आपने ये सोचा है कि हर साल 7 फरवरी को ही रोज डे क्यों मनाया जाता है. आइए जानते हैं इस दिन के बारे में कुछ ख़ास चीज़ें.
Image credit_Pexels
ऐसा माना जाता है कि विक्टोरियन लोग स्नेह की निशानी के रूप में एक-दूसरे को गुलाब देकर अपना प्यार अभिव्यक्त करने वाले पहले व्यक्ति थे.
Image credit_Pexels
इसके अलावा रोमन पौराणिक कथाओं के अनुसार गुलाब को रहस्य और जुनून का प्रतीक माना जाता था.
Image credit_Pexels
इसका इतिहास रोम की प्राचीन सभ्यता से जुड़ा हुआ माना जाता है, जहां प्रेम को व्यक्त करने के लिए फूलों, खासतौर पर गुलाब को एक दूसरे को उपहार में लिया-दिया जाता था.
Image credit_Pexels
जिसके बाद धीरे-धीरे यह परंपरा पूरी दुनिया में फैल गई और गुलाब प्रेमी जोड़ों, दोस्तों और परिवार के बीच इमोशन एक्सप्रेस करने का खास जरिया बन गया.
Image credit_Pexels
20वीं सदी के अंत में वैलेंटाइन वीक के रूप में रोज डे मनाने की परंपरा शुरू हुई. यह दिन प्यार के नाजुक रिश्तों को और भी मजबूत और खास बनाता है.
और देखें
बिना काटे इन तरीकों से करें मीठे-फ्रेश अमरूद की पहचान, नहीं निकलेंगे कीड़े
डॉग कुछ भी खाने में कर रहा है नखरे?
चेहरे पर लगाएं ये सफेद चीज, आएगा निखार...
अब सर्दियों में हीटर और गीजर चलने से नहीं आएगा आपका ज़्यादा बिल, बस फॉलो करें ये टिप्स
Click Here