डॉग कुछ भी खाने में कर रहा है नखरे? तो समझें इसके पीछे है ये कारण
24/01/2025
Image credit: Unsplash
अगर आपका डॉग खाने में नखरे कर रहा है या अपनी फेवरेट चीज़ों को नकार रहा है, तो आपको समझने की जरूरत है कि इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं.
Image credit: Unsplash
हो सकता है कि डॉग किसी हेल्थ प्रॉब्लम से जूझ रहा हो और तकलीफ में हो. इसमें आपको अपने पशु चिकित्सक से सलाह लेनी चाहिए.
Image credit: Unsplash
लेकिन अगर आपको अपने डॉग की तबीयत ठीक लग रही है, और वह तब भी नखरे कर रहा है. तो इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं.
Image credit: Unsplash
अगर आपका पेट डॉग खाने से मना कर रहा है तो यह सामान्य परेशानी भी हो सकती है. लेकिन ऐसे लक्षण कुत्तों में कैंसर, सिस्टेमिक इंफेक्शन, दर्द, लिवर प्रॉब्लम, किडनी फेलियर की समस्या में भी दिखता है.
Image credit: Unsplash
अगर डॉगी को दांत में परेशानी या किसी वजह से दांत में दर्द है तो भी वे खाने से इंकार कर देते हैं. ऐसे में उन्हें वेट क्लिनिक लेकर जाएं.
Image credit: Unsplash
वैसे तो वैक्सीन की वजह से डॉग कई बीमारियों से बच जाते हैं लेकिन इन वैक्सीन के साइड इफेक्ट के रूप में कई बार कुत्तों की भूख भी गायब हो जाती है.
Image credit: Unsplash
अगर आप डॉग को नई जगह पर लाए हैं या उसके साथ ट्रैवल कर रहे हैं तो कई बार वे मोशन सिकनेस से परेशान रहते हैं और नए माहौल में वह खाने को अवॉइड करते हैं.
Image credit: Unsplash
कई बार सही कंफर्टेबल माहौल ना होने पर भी डॉग्स खाने से भागते हैं. ऐसे में जरूरी यह होगा कि उसे कंफर्टेबल जगह पर खाने दें और टाइम टेबल मेंटेन करें.
औरदेखें
आपका बच्चा भी बन जाएगा हेल्दी और गोलू-मोलू, बस करने होंगे ये काम