यहां खिलाड़ी जूतों में शराब क्यों पीते हैं?
Story created by Renu Chouhan
31/03/2025
पढ़कर हैरान न हो, विदेशों में ऐसा एक जगह नहीं कई जगहों पर होता है, चलिए बताते हैं कब और कहां?
Image Credit: Unsplash
उससे पहले ये जानिए कि ऐसी मान्यता है कि जूते में शराब पीने से जीवन में गुड लक आता है.
Image Credit: Unsplash
Image Credit: X/RogueAngel84
1. 20वीं शताब्दी में ऑस्ट्रेलिया में किसी महिला के जूतों से शैंपेन पीना लग्ज़री माना जाता था.
2. वर्ल्ड वार 1 के दौरान गुड लक के लिए जर्मनी के सिपाही लेदर बूट में बीयर भरकर पीते थे.
Image Credit: X/DABNOS
3. 26 जून 2016 में ऑस्ट्रेलियन फॉर्मूला वन ड्राइवर जैक मिलर ने जीत के वक्त अपने जूते में शैंपेन डालकर पी.
Image Credit: X/SGNatarajan
4. तभी से सभी फॉर्मूला राइडर अपनी जीत को इसी तरह सेलिब्रेट करने लगे.
Image Credit: X/SGNatarajan
5. सिर्फ फॉर्मूला वन ही नहीं बल्कि 14 नवंबर, 2021 में ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी मैथ्यू वेड और मारकस स्टोइनिस ने भी जीत ऐसे ही सेलेब्रेट की थी.
Image Credit: X/ducaticorse
6. सिर्फ क्रिकेट या फॉर्मूला वन नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के गोल्फ प्लेयर्स भी इसी तरह से जश्न मनाते हैं.
Image Credit: X/ACelia32
7. बता दें, जूते में शराब पीने की इस रिचुअल को शुए (Shoey) कहते हैं.
Image Credit: X/RyderGuardians
8. जैसे किसी के नाम से जश्न में शराब गिलास में भरी जाती है, वैसे ही शुए में शराब जूते में भरी जाती है.
Image Credit: X/ACelia32/
9. और पूरे ऑस्ट्रेलिया में शुए का कल्चर काफी ज्यादा है.
Image Credit: X/BackseatMafia
और देखें
ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़
घर से छिपकली भगाने के 7 आसान तरीके
10 काम जिससे घर बैठे महिलाएं कमा सकती हैं लाखों
iPhone 16e: तस्वीरों में देखें Apple का सबसे किफायती फोन
Click Here