जानें भारत के अलग-अलग राज्यों में किस नाम से मनाई जाती है होली
Byline Aishwarya Gupta
13/03/2025
होली का पर्व केवल त्योहार नहीं है, बल्कि यह भारतीय संस्कृति का सबसे रंगमय उत्सव है. यह पर्व केवल भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी लोकप्रिय है.
Image credit: Unsplash
होली भारत का एक प्रमुख त्योहार है, जो विभिन्न राज्यों में अलग-अलग नामों और परंपराओं के साथ मनाया जाता है.
Image credit: Unsplash
आपने कई बार लोगों से फगुआ नाम भी सुना होगा. फगुआ होली गीत भी गाया जाता है. बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के लोग इसे फगुआ के नाम से जानते हैं.
Image credit: Unsplash
हरियाणा में लोग होली को धुलेंडी या दुलंडी के नाम से जानते हैं. इसका नाम खास तौर पर हरियाणा भाभी और देवर के बीच खेली जाने वाले होली के लिए होता है.
Image credit: Unsplash
दोल उत्सव बंगाल में खेला जाता है. इसे होली से एक दिन पहले मनाया जाता है. लेकिन इस पर्व को लोग बंगाल में दोल के नाम से ही बुलाते हैं.
Image credit: Unsplash
राजस्थान में इस होली को छारंडी के नाम से जाना जाता है. भले ही इसका नाम अलग है, लेकिन लोग रंगों से ही इस पर्व को मनाते हैं.
Image credit: Unsplash
वहीं, होली को पंजाब में ‘होला मोहल्ला' के नाम से भी मनाया जाता है. यह पर्व सिख समुदायों के लिए खास होता है और इसे मनाने का तरीका भी अलग होता है.
Image credit: Unsplash
इस पर्व को पंजाब में 14 मार्च से 16 मार्च तक मनाया जाएगा. इस पर्व में लोग दूर शहरों से शामिल होने के लिए जाते हैं.
Image credit: Unsplash
और देखें
ये है Youtuber Armaan Malik की Fitness का राज, Black coffee में मिलाकर पीते हैं ये चीज
मजेदार हो जाएगी Night Shift अगर ये आजमा लिया
Champions Team India: जीत का जश्न, टॉप 10 मूमेंट्स
इन देशों के झंडे हैं बेहद यूनिक
Click Here