आम नहीं ये है खास 'ब्लूटूथ' वाला चश्मा, जानिए कैसे

Story created by Renu Chouhan

26/11/2024

देखने में आपको ये कोई आम चश्मा लगे लेकिन ये हैं स्मार्ट ग्लासेज़, जिसके बारे में जानने के बाद ये आपके भी फेवरेट हो जाएंगे.

Image Credit: focally

क्योंकि ये हैं ब्लूटूथ स्पेक्स, जिससे आप कॉलिंग, म्यूज़िक, AI सपोर्ट आदि जैसी तमाम ऑडियो सर्विस एन्जॉय कर सकते हैं.

Image Credit: Unsplash

यानी आपने ये चश्मा लगाया और किसी को पता भी नहीं चलेगा कि आप किसी से बात भी कर रहे हैं. इसे बस अपने मोबाइल के ब्लूटूथ से कनेक्ट करना है और ये रेडी है यूज़ करने के लिए.

Image Credit: focally

ये है Focally का Spectunes फ्रेम, जिसे कंपनी आपकी आईसाइड के मुताबिक भी कस्टमाइज़ करके प्रोवाइड कराती है. यानी आप अपने पंसदीदा फ्रेम्स को अपनी आईसाइड के मुताबिक बनवा सकते हैं. 

Image Credit: focally

चलिए जानते हैं फोकली के इस कूल ग्लास के बारे में कुछ और खास बातें...

Image Credit: focally

फ्रेम - ये बायो-डिग्रेडेबल टाइटेनियम फ्रेम्स हैं यानी काफी लाइटवेट हैं, जिसमें CR39 स्क्रैच रेजिसटेंस लेंस आपको मिलेगा.

Image Credit: focally

बैटरी बैकअप - कंपनी के मुताबिक 6 घंटे का कॉल बैकअप और ऑडियो में 8 घंटे का बैकअप आपको मिलेगा. इसमें  130mAh बैट्री है, जो 80 मिनट में फुल चार्ज भी हो जाएगी. इसकी परफॉर्मेंस भी आपको इतनी ही मिलेगी.  

Image Credit: focally

सेफ्टी - ईयरबड्स और हेडफोन्स से आस-पास का शोर बिल्कुल खत्म हो जाता है, वो बाहर के लिए सुरक्षित नहीं. लेकिन इस फ्रेम से आपको वॉइस क्लैरिटी बढ़िया मिलेगी, यानी बाहरी शोर से आपकी कॉलिंग या म्यूज़िक में खास फर्क नहीं पड़ेगा. इसीलिए सेफ्टी पर्पस के हिसाब से ये बढ़िया है.

Image Credit: Unsplash

कूल चॉइज़ - इस फ्रेम में एक नहीं बल्कि ढेरों डिज़ाइन्स अवेलेबल हैं, जिन्हें आप अपनी पसंद से चुन सकते हैं.

Image Credit: focally

कीमत - ये स्पेक्टून्स फ्रेम आपको सिर्फ 6,499 कीमत में इनकी वेबसाइट पर ही मिलेंगे. इस कीमत में आपको इस कूल स्पेक्स के साथ फॉक्स लेदर फिनिश कवर और केबल भी मिलेगी.

Image Credit: focally

और देखें

एक्सपर्ट ने बताया आखिर किस उम्र में कितने कदम चलना चाहिए?

1 महीने मेथी का पानी पीने से क्या होता है?

सूर्य की किरणों से विटामिन D लेने का सही समय क्या है?

हथेली और तलवों पर बाल क्यों नहीं उगते?

Click Here