वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बारे में खास बातें

Story created by Renu Chouhan

10/07/2024


भारत की पहली महिला वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बारे में जानिए खास बातें, जो आपको पता होनी चाहिए.

Image credit: X/nsitharaman

सबसे पहले ये जानिए कि वो भारत के इतिहास में पहली महिला वित्त मंत्री हैं, उनसे पहले ये पद सिर्फ पुरुष मंत्रियों ने ही संभाला है.

Image credit: X/nsitharaman

मई 2019 को वो भारत की पहली महिला वित्त मंत्री बनीं, और आज भी इसी पद पर हैं.

Image Credit: https://pib.gov.in/

सिर्फ इतना ही नहीं निर्मला सीतारमण भारत की पहली फुल टाइम रक्षा मंत्री भी बनीं, ये पद उन्होंने साल 2017-19 के बीच संभाला.

Image credit: X/FinMinIndia

तमिलनाडु के मदुरई में 18 अगस्त, 1959 को उनका जन्म हुआ. उन्होंने अपने कॉलेज तक की पढ़ाई तिरुचिरापल्ली से ही पूरी की.

Image Credit: https://pib.gov.in/




इसके बाद उन्होंने JNU यूनिवर्सिटी से मास्टर की, और शुरू से ही BJP पार्टी के साथ जुड़ी रहीं.

Image credit: Instagram/nsitharaman


साल 2003-05 तक राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य रहीं, फिर 2008 में उन्होंने BJP जॉइन की.

Image credit: Instagram/nsitharaman




साल 2014 में पीएम मोदी के कैबिनेट की जूनियर मिनिस्टर बनीं, और फिर साल 2017 में भारत की पहली महिला रक्षा मंत्री और फिर 2019 में पहली वित्त मंत्री बनीं.

Image credit: X/FinMinIndia

और देखें

 दुनिया के वो देश जो कुंवारों से वसूलते थे टैक्स

गाय की डकार से आत्मा तक, दुनिया के 11 अजीबो-गरीब टैक्स


बजट बनाने के लिए क्यों 7 दिन तक गुप्त कमरे में बंद रहते हैं अधिकारी?

सरकार हर साल बजट क्यों पेश करती है?

Click Here