Byline: Aishwarya Gupta
03/12/2024
इन तरीकों से अपने ऊनी कपड़ों को रखें नया, ये ट्रिक्स हर विंटर सीजन में आएगी आपके काम
Image credit: Unsplash
सर्दियों का मौसम आते ही लोग अपने ऊनी कपड़ों का खास ख्याल रखना शुरू कर देते हैं. ऊनी कपड़ों की देखभाल करने से उनकी चमक और गर्माहट बनी रहती है.
Image credit: Unsplash
यहां हम आपको ऊनी कपड़ों की देखभाल करने के कुछ स्पेशल और कारगर तरीके बता रहे हैं. जो आपके काम ज़रूर आएंगे.
Image credit: Unsplash
ऊनी कपड़ों को ठंडे पानी में धोना सबसे बेहतर माना जाता है. गर्म पानी में धोने से ऊनी कपड़ों की चमक फीकी पड़ सकती है, और वे जल्दी खराब हो सकते हैं.
Image credit: Unsplash
ऊनी कपड़ों पर एंटी-बैक्टीरियल डिटर्जेंट का यूज़ करना चाहिए. एंटी-बैक्टीरियल डिटर्जेंट से कपड़ों में जमी गंदगी और बैक्टीरिया अच्छे से साफ होते हैं और कपड़ों की गुणवत्ता बनी रहती है.
Image credit: Unsplash
ऊनी कपड़ों को हाथ से धोना ही सबसे अच्छा तरीका है. वाशिंग मशीन में धोने से इन कपड़ों की बनावट और चमक खराब हो सकती है.
Image credit: Unsplash
ऊनी कपड़ों को सीधे प्रेस न करें. इसके बजाय कॉटन दुपट्टा या अखबार बिछाकर ही प्रेस करें. इससे कपड़ों की गर्माहट और बनावट पर कोई असर नहीं पड़ता और वे लंबे समय तक नए जैसे दिखते हैं.
Image credit: Unsplash
अगर ऊनी कपड़ों पर दाग लग जाए, तो उसे तुरंत टिश्यू पेपर से साफ करें. इसके लिए टिश्यू पेपर पर लिक्विड डिटर्जेंट की कुछ बूंदें डालकर दाग पर हल्के हाथों से रगड़ें.
Image credit: Unsplash
ऊनी कपड़ों को धूप में सुखाने से उनमें जमी नमी दूर हो जाती है. धूप से बैक्टीरिया और फंगस के पनपने की संभावना भी कम होती है, जिससे कपड़े साफ और सुरक्षित रहते हैं.
और देखें
बिना काटे इन तरीकों से करें मीठे-फ्रेश अमरूद की पहचान, नहीं निकलेंगे कीड़े
सर्दियों से पहले अपने रजाई-कंबल की बदबू को झट से कर लें दूर, बस आजमा लें ये तरीके
इन ट्रेंडी टॉप के साथ हर जगह दिखें अट्रैक्टिव और स्टाइलिश, 300 रुपए से शुरू है इनका प्राइस
अब सर्दियों में हीटर और गीजर चलने से नहीं आएगा आपका ज़्यादा बिल, बस फॉलो करें ये टिप्स
Click Here