कुछ इस तरह नजर आता है 'चंदा मामा', देखें चंद्रयान-3 के चांद पर लैंडिंग के बाद की तस्वीरें
Image credit: ISRO
चंद्रयान 3 मिशन के तहत भेजे गए विक्रम लैंडर ने चांद की सतह पर कामयाबी के साथ उतरकर इतिहास रच दिया है.
Image credit: Pexels
ISRO ने चांद पर विक्रम लैंडर की लैंडिंग के बाद की पहली तस्वीर जारी की हैं, जिसे देखने को पूरा देश बेताब है.
Image credit: PTI
इमेज लैंडिंग कैमरा ने ये तस्वीर ली हैंऔर इसे इसरो ने जारी किया. विक्रम ने जो पहली तस्वीर भेजी है वो आपके सामने स्क्रीन पर है.
Image credit: PTI
इसे विक्रम लैंडर ने चांद पर उतरते वक़्त खींचा. इनमें चांद की वो उबड़-खाबड़ सतह साफ तौर पर नजर आ रही है, जिस पर विक्रम लैंडर कामयाबी के साथ उतारा है.
Image credit: PTI
आपको बता दें अब प्रज्ञान रोवर भी चांद की सतह पर है. जो जल्द ही चांद की तस्वीरों के साथ-साथ उसकी संरचना पर जानकारी भेजेगा. प्रज्ञान रोवर वहां 14 दिन तक रहेगा.
Image credit: ISRO
और देखें
किस दिन मनाई जाएगी राखी 30 या 31 अगस्त? यहां दूर करें अपनी कंफ्यूजन
आप हैं भुने हुए चने खाने के शौकिन, तो ये Viral वीडियो एक बार जरूर देख लें
Dahi Bhalle In Delhi: मजा लें ठंडे-ठंडे दही-भल्ले का
आज याद किए जा रहे हैं चांद पर पहली बार कदम रखने वाले नील आर्मस्ट्रांग
click here