Dahi Bhalle In Delhi: मजा लें ठंडे-ठंडे दही-भल्ले का, दिल्ली की इन दुकानों पर एक बार जरूर जाएं
Image credit: Unsplash
अशोक विहार फेज 2 की राजू चाट पैलेस दही भल्ले के लिए काफी फेमस है. यहां की रेड और ग्रीन चटनी का टेस्ट जबरदस्त है.
अलसी का पाउडर
Image Credit: Unsplash
दिल्ली के चांदनी चौक की 'नटराज दही भल्ले वाला' शॉप यहां की फेमस चाट की दुकानों में से एक है. इसका टेस्ट वाकई इसे फेमस बनाने के लिए काफी है.
नटराज दही भल्ले वाला
Image Credit: Unsplash
अशोक विहार फेज 2 की राजू चाट पैलेस दही भल्ले के लिए काफी फेमस है. यहां की रेड और ग्रीन चटनी का टेस्ट जबरदस्त है.
राजू चाट पैलेस
Image Credit: Pexels
अगर आप दिल्ली में हैं, तो अशोक चाट कॉर्नर के दही भल्ले खाना तो बनता है. इनकी दही-भल्ले की चटनी काफी पसंद की जाती है.
अशोक चाट कॉर्नर
Image Credit: Pexels
अतुल चाट कॉर्नर राजौरी गार्डन में स्थित है. यहां की मार्केट से शॉपिंग करने के बाद आराम से ठंडे-ठंडे दही भल्ले का टेस्ट जरूर लें.
अतुल चाट कॉर्नर
Image Credit: iStock
बिट्टू टिक्की वाला अग्रवाल मिलेनियम टॉवर, नेताजी सुभाष प्लेस के पास स्थित है. यह अपनी आलू टिक्की चाट, भल्ले पापड़ी-दही भल्ले के लिए जाने जाते हैं.
बिट्टू टिक्की वाला
Image Credit: iStock
यंगस्टर्स की पसंदीदा मार्केट में से एक कमला नगर का वैष्णो चाट भंडार काफी फेमस है.यहां के दही-भल्ले का स्वाद चखने के लिए आपको लाइन में लगना पड़ेगा.
वैष्णो चाट भंडार
Image Credit: NDTV
Image Credit: Pexels
बढ़ते Blood Sugar Level को कंट्रोल करेंगे ये असरदार वेजिटेबल जूस