Chandrayaan 3: आज याद किए जा रहे हैं चांद पर पहली बार कदम रखने वाले नील आर्मस्ट्रांग

Image credit: Pexels

चांद पर पहला कदम रखने वाले दुनिया के पहले अंतरिक्ष यात्री नील आर्मस्ट्रांग थे. आज जब भारत इतिहास रचने वाला है, ऐसे में नील आर्मस्ट्रांग को याद न किया जाए ये हो नहीं सकता.

Image credit: Unsplash

आर्म्सट्रांग ने 20 जुलाई, 1969 को पहली बार चांद पर कदम रखा था.चांद पर यह पहला इंसानी कदम था. तब उन्होंने इसे 'एक आदमी का छोटा कदम, मानवता के लिए बड़ी छलांग' बताया था.

Image credit: Unsplash

ओहियो  में वर्ष 1930 में जन्म लेने वाले और पले-बढ़े आर्म्सट्रांग ने छह साल की उम्र में पहली बार पिता के साथ विमान यात्रा की थी और तभी से आकाश में उड़ना उन्हें बेहद पसंद था.

Image credit: Unsplash

नील आर्मस्ट्रांग ने चांद पर 21 घंटे 31 मिनट तक समय बिताया था.

Image credit: Unsplash

अपोलो 11 (Apollo 11) को 1969 में कैनेडी स्पेस सेंटर लॉन्च कॉम्प्लेक्स 39A से सुबह 08:32 पर लॉन्च किया गया था. इसी मिशन के तहत नील आर्मस्ट्रांग चांद पर पहुंचे थे.

Image credit: Pexels

आर्म्सट्रांग ने 1971 में अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा छोड़ दिया था और छात्रों को अंतरिक्ष इंजीनियरिंग के बारे में पढ़ाने लगे थे.

Image credit: Unsplash

नील आर्मस्ट्रांग के क्रू मेंबर में पायलट बज़ एल्ड्रिन भी शामिल थे और वह दूसरे व्यक्ति थे जिन्होंने चंद्रमा पर कदम रखा.

Image credit: Pexels

यहां देख सकते हैं चंद्रयान-3 की लैंडिंग का सीधा प्रसारण, इसरो ने शेयर किया लिंक

Image Credit: ISRO

Click Here