30 या 31 अगस्त? कब है रक्षाबंधन, किस दिन बांधें भाई को राखी, जानें यहां
Image credit: Pexels
रक्षा बंधन 2023 आने वाला है. मार्केट में अलग-अलग तरह की राखियां लग चुकी हैं.
Image credit: Pexels
Image credit: IUnsplash
लेकिन इस बार भद्रा काल होने के चलते राखी बांधने का समय 30 अगस्त की रात को शुरू होगा. पर कहा जाता है कि राखी रात को नहीं बांधी जाती.
Video credit: Getty
हिंदू पंचाग के अनुसार, 30 अगस्त को सावन पूर्णिमा तिथि के साथ ही भद्रा काल शुरू हो जाएगा और रात्रि 9 बजकर 2 मिनट तक रहेगा.
Video credit: Getty
इसलिए, 31 अगस्त को रक्षाबंधन मनाया जाएगा.इस दिन भ्रदाकाल नहीं होगा, जिससे भाई को राखी बांधने में किसी प्रकार का काई डर नहीं होगा.
Image credit: Getty
सावन पूर्णिमा की तिथि 31 अगस्त को सुबह सात बजकर पांच मिनट तक रहेगी. ऐसे में 31 अगस्त को सुबह-सुबह रक्षाबंधन मनाया शुभ होगा.
और देखें
वेट कंट्रोल करने, डाइजेशन को बेहतर बनाने में मददगार है काली मिर्च
रिंकू सिंह टी20 में तोड़ सकते हैं एमएस धोनी के ये 3 रिकॉर्ड
सावधान! इन लोगों को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए आंवला
यहां देख सकते हैं चंद्रयान-3 की लैंडिंग का सीधा प्रसारण, इसरो ने शेयर किया लिंक
click here