iOS18 Tips: 1 टच से बदल जाएगी iPhone की स्क्रीन

Story created by Renu Chouhan

25/09/2024

एप्पल ने हाल ही में iPhone 16 लॉन्च किया और इसी के साथ लॉन्च किया iOS18 ऑपरेटिंग सिस्टम.

Image Credit: Apple

इस नए iOS18 ऑपरेटिंग सिस्टम में एप्पल काफी नए और पर्सनलाइज़्ड फीचर्स लेकर आया है.

Image Credit: Apple

जिसमें से एक यानी एप्पल फोन की होम स्क्रीन को अपने रंग में रंगने के बारे में आज हम आपको यहां बता रहे हैं.

Image Credit: Apple

अगर आपके आई फोन में iOS18 ऑपरेटिंग सिस्टम है तभी आप इस ट्रिक को ट्राय कर पाएंगे.

Image Credit: Apple

तो सबसे पहले आपको अपने मोबाइल की होम स्क्रीन को लॉन्ग प्रेस करना है, इसके बाद लेफ्ट साइड में ऊपर दिख रहे 'Edit - customise' पर क्लिक करना है.

Image Credit: Renu Chouhan

इसके बाद आपको नीचे आपकी होम स्क्रीन पर कुछ ऑप्शन दिखेंगे जैसे 'Small - Large' या फिर Light - Dark- Automatic - Tinted.

Image Credit: Renu Chouhan

आप इन सभी ऑप्शन को क्लिक करने अपने हिसाब से अपनी स्क्रीन की सेटिंग कर सकते हैं.

Image Credit: Renu Chouhan

अगर आपको अपने वॉलपेपर से मैचिंग ऐप्स का कलर चाहिए तो इसी स्क्रीन में सीधे हाथ की तरफ दिख रहे पेन पर आइकन पर क्लिक करें.

Image Credit: Renu Chouhan

अब सामने आए सर्कल को अपने पंसदीदा कलर की तरफ ड्रैग करें, और देखें कि ऐप्स के आइकन भी उसी कलर्स के हो जाएंगे.

Image Credit: Renu Chouhan

और देखें

iPhone 16 कितने कलर्स में मौजूद है?

पाकिस्तान में कितने का मिल रहा है iPhone 16?

सिर्फ 15 हज़ार में घर ला सकते हैं आप iPhone 16

YouTube चैनल बनाने के लिए चाहिए ये 3 चीज़ें

Click Here