Byline: Shikha Sharma
12/03/2025
सौरमंडल
से जुड़ी
रोचक बातें
Image Credit: Lexica
हमारा सौरमंडल विशाल और अद्भुत है, इसमें 8 ग्रह, बौने ग्रह, क्षुद्रग्रह, धूमकेतु और कई खगोलीय पिंड शामिल हैं. आइए आज आपको बताते हैं इससे जुड़े रोचक तथ्यों के बारे में.
Image Credit: Unsplash
हम सब मानते हैं कि सूर्य का रंग पीला है, लेकिन इसका असली रंग सफेद है.
Image Credit: Unsplash
शुक्र ग्रह का तापमान लगभग 462 डिग्री सेल्सियस है, जो कि सौरमंडल में सबसे अधिक तापमान है.
Image Credit: Unsplash
मंगल ग्रह पर दुनिया का सबसे बड़ा ज्वालामुखी ओलंपस मॉन्स स्थित है, जो कि लगभग 27 किलोमीटर ऊंचा है.
Image Credit: Unsplash
बृहस्पति ग्रह सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह है, जिसका व्यास लगभग 142,984km है.
Image Credit: Unsplash
शनि ग्रह के चारों ओर सात मुख्य छल्ले हैं, जो कि बर्फ और चट्टान के टुकड़ों से बने हैं.
Image Credit: Lexica
अधिकांश ग्रहों के विपरीत, जो अपेक्षाकृत सीधे ऊपर और नीचे घूमते हैं, यूरेनस अपनी तरफ घूमता है.
Image Credit: Lexica
नेपच्यून सौर मंडल में सबसे तेज़ हवाओं का रिकॉर्ड रखता है, जिसकी हवा की गति 2,100 किमी/घंटा तक पहुंचती है.
Image Credit: Unsplash
चारोन, निक्स, हाइड्रा, केर्बेरोस, और स्टाइक्स, बौने ग्रह प्लूटो के पांच चंद्रमा हैं. ये सभी प्लूटो के चारों ओर घूमते हैं.
और देखें
Weekly Horoscope (10-16 March): नए सप्ताह पर नई शुरुआत से पहले जान लें अपना राशिफल
Youtuber Armaan Malik के घर में शुरू हुआ होली सेलिब्रेशन, मस्ती करते दिखे चीकू और जैद
पूरे दिन चलती रहती हैं दिमाग में बातें, तो करें ये काम, लाइफ हो जाएगी आसान
कैसे मनाएं Eco friendly Holi
Click Here