होली की तैयारी जोरों पर चल रही हैं. मार्केट से लेकर शहर की गलियों तक, हर तरफ रंग ही रंग दिखाई दे रहा है.
Image Credit: PTI
इस त्योहार के दौरान हम कई ऐसी चीजें यूज करते हैं, जो पर्यावरण को नुकसान पहुंचाती हैं. इससे बचने के लिए आइए जानते हैं हम इको फ्रेंडली होली कैसे मना सकते हैं.
Image Credit: PTI
सिंथेटिक कलर्स के बजाय नेचुरल कलर यूज करें, जैसे कि टेसू के फूल, पलाश के फूल, और हल्दी से बनाए गए रंग.
Image Credit: Lexica
होली के दौरान पानी का जमकर इस्तेमाल किया जाता है, इसे अनावश्यक रूप से बर्बाद न करें. पानी की बजाए सूखे रंगों से होली खेलें.
Image Credit: Pexels
होली के लिए बायोडिग्रेडेबल इंग्रेडिएंट यूज करें, जैसे कि बायोडिग्रेडेबल गुब्बारे, पेपर, बांस, और कपास.
Image Credit: Pexels
कुछ लोग उत्साह में पेड़ों पर भी रंग डाल देते हैं. इससे उन्हें नुकसान होता है. वृक्षों की रक्षा करें और उन्हें नुकसान न पहुंचाएं.
Image Credit: Pexels
होली के दौरान जोर-जोर से गाने बजाने (DJ) से बचें और पर्यावरण को प्रदूषित न करें.
Image Credit: Unsplash
अगर आप पार्टी कर रहे हैं, तो घर को नेुचरल फ्लावर, रिसाइकल पेपर से सजाएं. आप रंगोली भी बना सकते हैं.
Image Credit: Unsplash
आप वृक्षारोपण, सफाई अभियान या जागरूकता अभियान जैसे इको फ्रेंडली प्रोग्राम भी होस्ट कर सकते हैं.
Image Credit: Unsplash
औरदेखें
Holi पर है घूमने का प्लान, तो साथ रखें ये चीजें, वरना...
Holi 2025: क्या आपको पता है अबीर, गुलाल और रंग में सही अंतर?
होली के दिन बचाने हैं बाल तो करना न भूलें ये 6 काम