Weekly Horoscope (10-16 March): नए सप्ताह पर नई शुरुआत से पहले जान लें अपना राशिफल
Byline Shikha Sharma
10/03/2025
मेष: इस सप्ताह चल रही समस्याओं का समाधान होगा. प्रेम-संबंधों से जुड़े पहलुओं में सफलता मिलेगी. व्यापारी वर्ग को व्यापार से अच्छा लाभ मिलेगा.
Image credit: Getty
वृषभ: यह सप्ताह आपको चल रही उलझनों में कमी होती नज़र आएगी. रुके तथा अटके कार्यों को गति मिलेगी. स्वास्थ्य ठीक बना रहेगा, कमर दर्द की शिकायत हो सकती है.
Image credit: Getty
मिथुन: इस सप्ताह नौकरीपेशा वर्ग के जातकों को कार्यस्थल तथा निजी जीवन में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं. प्रेम-संबंधों को लेकर स्थितियां अच्छी हो सकती हैं.
Image credit: Getty
कर्क: किसी पुरानी चली आ रही समस्या में राहत मिल सकती है. किसी भी प्रकार के जमीन-जायदाद तथा मकान से संबंधित कार्यों में सफलता प्राप्त होगी.
Image credit: Getty
सिंह: इस सप्ताह आप अपने आप को ऊर्जावान महसूस करेंगे तथा अपने पराक्रम के सहारे सभी कार्यों को पूर्ण करेंगे. आपके अटके हुए धन के मिलने के आसार नजर आ सकते हैं.
Image credit: Getty
कन्या: धन लाभ के लिहाज से यह हफ्ता बहुत अच्छा है. कई कार्यों के द्वारा आपको धन प्राप्ति होगी. वैवाहिक जीवन के लिए ये हफ्ता बहुत अच्छा जा सकता है.
Image credit: Getty
तुला: सप्ताह के उत्तरार्ध में नौकरी तथा व्यापार से संबंधित किसी यात्रा पर जा सकते हैं. पुरानी चल रही कोई बीमारी ठीक होती नज़र आएगी.
Image credit: Getty
वृश्चिक: धन की स्थिति अच्छी बन सकती है. यात्राओं की अधिकता बनी रह सकती है. नए लोगों से संपर्क हो सकते हैं, जो आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं.
Image credit: Getty
धनु: मान-सम्मान में बढ़ोत्तरी होगी. भाग्य के सहयोग के चलते कार्य पूरे होंगे. नौकरी तथा व्यापार की तलाश में भटक रहे जातकों को सफलता मिलेगी.
Image credit: Getty
मकर: यह सप्ताह नौकरी वर्ग के जातकों के लिए अच्छा व्यतीत होगा. आय के नए स्रोत उभर कर सामने आ सकते हैं. धार्मिक कार्य तथा तंत्र-मंत्र में झुकाव बढ़ सकता है.
Image credit: Getty
कुंभ: इस सप्ताह आपका भाग्य आपको पूर्ण सहयोग देगा. नौकरी कर रहे जातकों को लाभ मिलेगा तथा कार्यस्थल पर नई जिम्मेदारी मिल सकती हैं.
Image credit: Getty
मीन: पढ़ाई कर रहे जातकों के लिए राहत देने वाला बना रह सकता है. पुराने किए गए निवेशों से अच्छा लाभ होगा. पुरानी चल रही बीमारी में राहत मिलेगी.
Image credit: Getty
और देखें
आलसी पुरुष अपने परिवार के लिए क्या कर सकता है?
10 मार्च AQI: इंडिया की शानदार जीत के बाद क्या दिल्ली है के AQI का हाल?
Champions Team India: जीत का जश्न, टॉप 10 मूमेंट्स
इन देशों के झंडे हैं बेहद यूनिक
Click Here