@Instagram/saanandverma 
Byline - Shikha Sharma

पूरे दिन चलती रहती हैं दिमाग में बातें, तो करें ये काम, लाइफ हो जाएगी आसान

10/03/2025

Image credit: Pixabay

आज की भागती-दौड़ती जिंदगी में हमारा मन शांत रहे, ये थोड़ा मुश्किल लगता है. ऐसे में आइए आपको बताते हैं इनसे पार पाने के उपाय. 

Image credit: Unsplash

हर मर्ज की दवा है योग. इसे मन शांत करने का बेस्‍ट सॉल्‍यूशन कहा जा सकता है. रूटिन बनाएं, सुबह तथा शाम को 5-10 मिनट योग जरूर करें.

योग

Image credit: Unsplash

अपने लिए समय निकालकर अकेले वॉक करें. ताजी हवा में सांस ले, इस दौरान लाइट म्‍यूजिक सुनें, ये आपके मन को शांत करने का काम करेगा.

वॉक करें

Image credit: Unsplash

हम मानते हैं कि नेगेटिव थॉट बेहद जल्‍दी हमारे ऊपर हावी हो जाते हैं, लेकिन इनसे बचने का प्रयास करें. इसके लिए परिवार या दोस्‍तों के साथ रहना बेहतर साबित हो सकता है.

पॉजिटिव रहें

Image credit: Unsplash

कम नींद लेना आपको तनाव दे सकता है, ऐसे में दिन में 8-10 घंटे की नींद लेने की कोशिश जरूर करें.

नींद है जरूरी

Image credit: Unsplash

जब तक आपकी डाइट बैलेंस नहीं होगी, आपका मन और दिमाग शांत नहीं होगा. हेल्‍दी खाएं, अपनी डाइट में फल और सब्जियां अधिक रखें.

हेल्‍दी डाइट

Image credit: Unsplash

मुश्किल दौर हर किसी की लाइफ में आता है,  ऐसे में ये सोचना कि हम फंस चुके हैं, गलत है. जब भी आप मुसिबत में हों, तो थोड़ी देर शांति से बैठें, और नई शुरूआत करें.

खुद पर भरोसा

Image credit: Unsplash

जहां कोई काम नहीं आता, वहां फैमिली हमारा साथ निभाती है. उनके साथ समय बिताएं, अपनी बातें उनसे शेयर करें, फिर देखें जादू.

फैमिली है जादू

और देखें

Youtuber Armaan Malik के घर में शुरू हुआ होली सेलिब्रेशन, मस्‍ती करते दिखे चीकू और जैद

Click here