दिमाग के बारे में हर बच्चे को पता होनी चाहिए ये 10 बातें

Story created by Renu Chouhan

22/07/2025

Image Credit:  MetaAI

1. जैली जैसा - हमारा दिमाग बहुत नाजुक होता है, बिल्कुल जैली जैसा. 

2. दिमाग का वजन - एक बड़े व्यक्ति के दिमाग का वजन लगभग 1 किलो 300 ग्राम तक होता है. 

Image Credit:  MetaAI

3. सपने - हमारा दिमाग अजीबो-गरीब सपने दिखाने में एक्सपर्ट होता है. कभी ये सपने अच्छे भी होते हैं तो कभी बुरे.

Image Credit:  MetaAI

4. भूखा दिमाग - हमारे दिमाग को भी पेट की ही तरह अच्छा-अच्छा हेल्दी खाना चाहिए होता है.

Image Credit:  MetaAI

5. मेमोरी बॉक्स - हमारा दिमाग बहुत बड़ा मेमोरी बॉक्स है जो सब कुछ याद रखता है.

Image Credit:  MetaAI

6. एक्सरसाइज़ - दिमाग को भी फिट रहने के लिए एक्सरसाइज़ की जरूरत होती है जैसे पजल, सुडोकू या बोर्ड गेम्स.

Image Credit:  MetaAI

7. बच्चों का दिमाग - 5 साल की उम्र तक दिमाग सबसे अच्छे तरीके से समझता है.

Image Credit:  MetaAI

8. नींद में एक्टिव - हम जब सोते हैं तो हमारा दिमाग और तेज़ काम करता है.

Image Credit:  MetaAI

9. कंप्यूटर से तेज - हमारा दिमाग कंप्यूटर से कई गुना तेज यानी काम करता है.

Image Credit:  MetaAI

10. ऑन इन वन - हमारा दिमाग आंख, कान, नाक, जीभ और स्किन से मिली हर जानकारी को समझता है. 

Image Credit:  MetaAI

और देखें

ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़

किसी काम को लगातार करने की आदत कैसे डालें?

10 काम जिससे घर बैठे महिलाएं कमा सकती हैं लाखों

“काम में भटकना” बंद करने के 7 असरदार तरीके

Click Here