31 अक्टूबर : 1984 में आज ही के दिन हुई इंदिरा गांधी की हत्या
  Story created by Renu Chouhan
 31/10/2025                देश-दुनिया के इतिहास में 31 अक्टूबर की तारीख में दर्ज अन्य प्रमुख घटनाएं इस प्रकार है:-
  Image Credit : Openart
                1875 में वल्लभभाई पटेल का जन्म.
  Image Credit : X/rajbhavan_tn
                1941 में लगभग 15 वर्ष की मेहनत के बाद दक्षिण डेकोटा की ब्लैक हिल्स में माउंट रेशमोर नेशनल म्यूजियम का काम पूरा हुआ, जहां पहाड़ियों पर अमेरिका के चार राष्ट्रपति जॉर्ज वाशिंगटन, थॉमस जेफरसन, थिओडोर रूजवेल्ट और अब्राहम लिंकन के चेहरे तराशे गए.
  Image Credit: Unsplash
                1966 में भारतीय तैराक मिहिर सेन ने पनामा नहर को तैरकर पार किया.
  Image Credit: Instagram/supriya9000
                1984 में भारत की पहली और एकमात्र महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की उनके सिख अंगरक्षकों के हाथों हत्या.
  Image Credit: X/DrAnjaliTai
                1992 में लाइबेरिया में पांच अमेरिकी नन की हत्या. हत्याओं के लिए चार्ल्स टेलर के प्रति आस्थावान बागियों को जिम्मेदार ठहराया गया.
  Image Credit: Unsplash
                2003 में मलेशिया में महातिर युग का अंत. प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद ने 22 वर्ष तक सत्ता में रहने के बाद पद छोड़ा.
  Image Credit: X/chedetofficial
                2022 में चीन ने अपने निर्माणाधीन अंतरिक्ष स्टेशन के लिए दूसरे लैब मॉड्यूल का सफल प्रक्षेपण किया.
  Image Credit: Unsplash
            और देखें
  दीवाली पर मां लक्ष्मी भगवान गणेश के दाएं बैठती हैं या बाएं? जानिए सही जवाब
  दीवाली पूजन के लिए नहीं खरीदनी चाहिए ऐसी लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति
  राम से जुडी दीवाली लेकिन लक्ष्मी-गणेश की पूजा क्यों?
  दीवाली पर क्यों खरीदी जाती है लक्ष्मी-गणेश की नई मूर्ति?
          Click Here