21 मार्च : 1977 में आज ही के दिन आपातकाल का हुआ था अंत
Story created by Renu Chouhan
21/3/2025 देश-दुनिया के इतिहास में 21 मार्च की तारीख पर दर्ज महत्वपूर्ण घटनाएं इस प्रकार है:-
Image Credit : Openart
1413 में हेनरी पंचम को इंग्लैंड का राजा बनाया गया. 1791 में ब्रिटिश सेना ने बेंगलुरू को टीपू सुल्तान से छीन लिया.
Image Credit: Openart
1836 में कोलकाता में पहले सार्वजनिक पुस्तकालय की शुरुआत, अब इसका नाम ‘नेशनल लाइब्रेरी' है.
Image Credit: Unsplash
1857 में जापान की राजधानी तोक्यो में आए विनाशकारी भूकंप में लगभग एक लाख सात हजार लोगों की मौत हो गई.
Image Credit: Unsplash
1858 में लखनऊ में अंग्रेजों के खिलाफ बगावत की मशाल जलाने वाले सिपाहियों ने आत्मसमर्पण किया.
Image Credit: Unsplash
1916 में शहनाई वादक उस्ताद बिस्मिल्ला खां का जन्म.
Image Credit: X/Dattatreya
1954 में पहले फिल्मफेयर पुरस्कार समारोह का आयोजन.
Image Credit: X/filmfare
1977 में जून 1975 में देश में लगाए गए आपातकाल को समाप्त किया गया.
Image Credit: Unsplash
1978 में बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी का जन्म.
Image Credit: X/ActressArsenal
2006 में ट्विटर (अब एक्स) के सह संस्थापक जैक डोर्सी ने पहला सार्वजनिक ट्वीट भेजा, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘‘जस्ट सेटिंग अप माई ट्विटर.''
Image Credit: Unsplash
और देखें
1 दिन में कितने बाल टूटना नॉर्मल है?
सिर दर्द से मिनटों में आराम देती है ये 1 चीज़, डॉक्टर खुद पीते हैं इसे
ऐसे धोएं कॉपर बोतल, हमेशा नई जैसी रहेगी चमक
सुबह पढ़ लें ये गौतम बुद्ध की कही ये 10 बातें, पूरा दिन रहेगा अच्छा
Click Here