ये है भारत की सबसे छोटी MLA, जानिए पूरी डिटेल्स

Story created by Renu Chouhan

13/07/2024


मधुपर्णा ठाकुर, ये वो नाम है जिन्होंने भारत में नया इतिहास रचा है.

Image credit: X/aitc_pintu

जी हां, मधुपर्णा ठाकुर भारत की सबसे छोटी MLA बन गई हैं.

Image credit: X/aitc_pintu

25 साल की उम्र में मधुपर्णा ठाकुर ने पश्चिम बंगाल के विधानसभा उपचुनाव में जीत हासिल की.


Image Credit: X/aitc_pintu

मधुपर्णा ठाकुर, त्रिणमूल कांग्रेस पार्टी से बागदा सीट पर खड़ी हुई थीं, और BJP के बिनय ठाकुर को 33 हज़ार सीट से हराकर इतिहास रचा.

Image credit: X/Rpoffcial

बता दें, मधुपर्णा ठाकुर तृणमूल नेता और राज्यसभा सदस्य ममता ठाकुर की बेटी हैं.

Image Credit: X/aitc_pintu




MLA होने के साथ-साथ मधुपर्णा स्टूडेंट भी हैं, वो वेस्ट बंगाल स्टेट यूनिवर्सिटी से जूलॉजी में B.Sc. (Hon.) की पढ़ाई कर रही हैं.

Image credit: X/aniketh_brian


उन्होंने अपनी बोर्ड की परीक्षा साल 2017 में केंद्रीय विद्यालय, कोलकाता, पश्चिम बंगाल से पूरी की.

Image credit: X/INDIA_Saifuddin




इससे पहले मधुपर्णा ने अपनी सेकेंडरी की पढ़ाई तुली पब्लिक स्कूल (CBSC बोर्ड), नागपुर, महाराष्ट्र से की.

Image credit: wb.gov.in

वहीं, मधुपर्णा ठाकुर पढ़ाई के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी आगे रही हैं.

Image credit: X/SubhankarMaitr9

और देखें

 दुनिया के वो देश जो कुंवारों से वसूलते थे टैक्स

गाय की डकार से आत्मा तक, दुनिया के 11 अजीबो-गरीब टैक्स


बजट बनाने के लिए क्यों 7 दिन तक गुप्त कमरे में बंद रहते हैं अधिकारी?

सरकार हर साल बजट क्यों पेश करती है?

Click Here