सिर्फ 23 दिन की CM बनी थीं ये एक्ट्रेस, दर्ज है ये खास रिकॉर्ड

Story created by Renu Chouhan

07/03/2025

भारत का एक ऐसा राज्य है जहां अभी तक सिर्फ दो ही महिला मुख्यमंत्री पद पर पहुंच पाई हैं. और दोनों ही एक्ट्रेस भी रह चुकी हैं.

Image Credit:  Unsplash

उनमें से एक इतनी पॉपुलर एक्ट्रेस और पॉलिटिशियन थीं कि उनके नाम पर एक फिल्म भी बॉलीवुड में हिट रही है.

Image Credit:  Unsplash

Image Credit:  X/GopinadhMN

और शीला दीक्षित के बाद उन्हीं के नाम सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री के पद पर बने रहने का रिकॉर्ड है.

इनका नाम है जे जयललिता, जो कि 14 साल और 124 दिनों तक तमिलनाडु की मुख्यमंत्री रही थीं.

Image Credit:  X/CPRGuv

इसी राज्य में एक और महिला मुख्यमंत्री भी रही हैं, जिनका कार्यकाल सिर्फ 23 दिनों का रहा है.

Image Credit:  X/i_thenali

जयललिता की ही तरह यह भी एक एक्ट्रेस ही थीं.

Image Credit:  X/kollycorner

इनका नाम था वी एन जानकी रामाचंद्रन, जो 7 जनवरी 1988 से 30 जनवरी 1988 तक तमिलनाडु CM रही थीं.

Image Credit:  X/InfiStarMedia

बता दें, दोनों ही ऑल इंडिया अन्‍ना द्रविड़ मुन्‍नेत्र कड़गम से ही थीं.

Image Credit:  X/gmkhighness

वी एन जानकी रामाचंद्रन एक एक्ट्रेस और पॉपुलर एक्टर एंड पॉलिटिशियन एम जी रामाचंद्रन की पत्नी थीं. एम जी की मृत्यु के बाद इन्होंने ही 23 दिन तक सीएम का पदभार संभाला था.

Image Credit:  X/itisba3

खास बात ये कि इन्हीं के नाम भारत के इतिहास में पहली बार किसी एक्ट्रेस का मुख्यमंत्री बनने रिकॉर्ड दर्ज है.

Image Credit:  X/RamaAIADMK

और देखें

ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़

किन लोगों को हार्ट अटैक का खतरा ज्यादा होता है?

किस महिला मंत्री के नाम है सबसे लंबे समय तक CM की कुर्सी पर बैठने का रिकॉर्ड?

iPhone 16e: तस्वीरों में देखें Apple का सबसे किफायती फोन

Click Here