किस महिला मंत्री के नाम है सबसे लंबे समय तक CM की कुर्सी पर बैठने का रिकॉर्ड?
Story created by Renu Chouhan
07/03/2025
भारत को आज़ादी मिलने से साल 2025 तक, कुल 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों में 18 महिला मुख्यमंत्री बनीं.
Image Credit: MetaAI
सबसे पहले महिला मुख्यमंत्री इंडियन नेशनल कांग्रेस से सुचेता कृपलानी थीं, जो 2 अक्टूबर 1963 को उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री बनी थीं.
Image Credit: X/dnetta
Image Credit: X/Kovai_Vibes
उनका पूरा कार्यकाल 3 साल 162 दिनों का रहा था.
लेकिन आज आपको एक ऐसी CM के बारे में बताते हैं जो मुख्यमंत्री की गद्दी पर सबसे ज्यादा समय के लिए बैठीं.
Image Credit: X/rashtrapatibhvn
खास बात ये कि वो भी इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी से ही थीं.
Image Credit: X/rashtrapatibhvn
और वो भारत की राजधानी दिल्ली की मुख्यमंत्री की कुर्सी पर 15 साल 25 दिनों तक रहीं.
Image Credit: Unsplash
जी हां, ये और कोई नहीं बल्कि शीला दीक्षित हैं.
Image Credit: X/sridharramswamy
जिन्होंने 3 दिसंबर 1998 से 28 दिसंबर 2013 तक दिल्ली की गद्दी संभाली.
Image Credit: X/sridharramswamy
इसी के साथ उनके नाम सबसे लंबे समय तक भारत के किसी राज्य एंव यूटी की मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठना का रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया.
Image Credit: X/MikaSingh
और आज भी दिल्ली की सीएम की कुर्सी पर एक महिला मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पदस्थ हैं.
Image Credit: PTI
और देखें
महिलाओं को सबसे ज्यादा होती हैं ये बीमारियां
किन लोगों को हार्ट अटैक का खतरा ज्यादा होता है?
सांप से कई ज्यादा जहरीले होते हैं ये 5 जानवर
iPhone 16e: तस्वीरों में देखें Apple का सबसे किफायती फोन
Click Here