छठी में हुईं फेल, पर पहले अटेम्प्ट में UPSC क्रैक कर बनीं IAS

संघ लोक सेवा आयोग हर साल सिविल सेवा परीक्षा का आयोजित कराता है. यह देश की सबसे कठिन परीक्षा मानी जाती है.

Image Credit:  Unsplash

इस परीक्षा को पास करने के लिए अभ्यर्थी दिन रात मेहनत करते हैं.

Image Credit:  Unsplash

Image Credit:  Unsplash

आज हम आपको एक ऐसी आईएएस अधिकारी से मिलवाने जा रहे हैं, जिन्होंने पहले ही प्रयास में UPSC परीक्षा पास कर ली.

इनका नाम है रुक्मणी रियार. रुक्मणी ने शुरुआती पढ़ाई गुरदासपुर में की और डलहौजी के सेक्रेड हार्ट स्कूल में चौथी कक्षा में दाखिला लिया.

Image Credit: Leading Rajasthan/x

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने अमृतसर के गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी से सामाजिक विज्ञान में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की.

Image Credit: Delhi Commission For Protection of Child Right/X

हालांकि इनके एजुकेशन से जुड़ी एक बात यह है कि ये एक बार कक्षा 6 में फेल हो गईं.

Image Credit: X

उन्होंने मुंबई के टाटा इंस्टीट्यूट से सामाजिक विज्ञान में मास्टर डिग्री हासिल की. फिर एक NGO से जुड़ी.

Image Credit: Leading Rajasthan/x

साल 2011 में रुक्मणी ने पहली बार यूपीएससी की परीक्षा दी. इसमें वो सफल रहीं.

Image Credit: Leading Rajasthan/x

उन्होंने अखिल भारतीय रैंक (AIR) 2 हासिल की. यह कारनामा उन्होंने बिना कोचिंग के किया. सेल्फ स्टडी उनकी सफलता का मंत्र है.

Image Credit: X

और देखें

आने वाले सालों में मोस्‍ट डिमांड में रहेंगी ये Jobs

किन लोगों को हार्ट अटैक का खतरा ज्यादा होता है?

ये हैं देश की सबसे कठिन 7 परीक्षाएं

iPhone 16e: तस्वीरों में देखें किफायती फोन

Click Here