@Instagram/saanandverma 
Byline - Renu Chouhan


किस जानवर की 4 नाक होती हैं?

Image Credit: Pixabay



अभी तक आपने यहां कई अजीबो-गरीब जानवरों के बारे में पढ़ा होगा.

Image Credit: Pixabay

जैसे नीला खून वाला जीव, 9 दिमाग वाला जानवर, सफेद खून वाले जीव, किसी का दिल नहीं तो किसी का दिमाग ही नहीं.

Image Credit: Pixabay

इस दुनिया में ऐसे ढेरों क्रिएचर्स हैं जो हम इंसानों के लिए आज  भी अजूबे ही है.

Image Credit: Pixabay

जैसे आज यहां आपको एक जीव के बारे में बता रहे हैं जिसकी एक या दो नहीं 4 नाक होती हैं.

Image Credit: Pixabay

जी हां, अभी तक आपने ये सुना होगा कि कुत्ते की नाक बहुत तेज़ होती है लेकिन उसके पास भी सिर्फ 1 ही नाक है.

Image Credit: Pixabay

और ये 4 नाक वाला जानवर है स्लग या घोंघा जिसे अंग्रेज़ी में स्नेल्स या स्लग भी कहते हैं, ये बारिश के मौसम में आपको गार्डन में जरूर दिख जाते होंगे.

Image Credit: Pixabay

इसका पूरा शरीर म्यूकस जैसे चिपचिपे पदार्थ से बना होता है, इसीलिए ये सूखी जमीन पर भी गीला नज़र आता है.

Image Credit: Pixabay

ये जीव शाकाहारी और मांसाहारी दोनों ही तरह का होता है, ये जहरीला नहीं होता लेकिन पालतू जानवरों और इंसानों के लिए बहुत ही हानिकारक होता है.

Image Credit: Pixabay

ये स्लग हर साल 500 अंडे दे सकते हैं और हर घंटे अपनी रफ्तार से भी 3 किलोमीटर दूरी पार कर सकते हैं.

Image Credit: Pixabay

ये सिर्फ एक रंग के ही नहीं बल्कि भूरे, काले, हरे और पीले कई रंगों में मौजूद होते हैं.

Image Credit: Pixabay

और इनकी लंबाई 5 इंच से ज्यादा नहीं होती साथ ही इनकी उम्र सिर्फ 2 साल या इससे भी कम होती है.

और देखें

अंतरिक्ष में जाकर एस्ट्रोनॉट्स की
क्यों बढ़ जाती है हाइट?

ndtv.in