बच्चों को जल्दी सुबह स्कूल के लिए उठाने के 10 टिप्स
Story created by Renu Chouhan
10/04/2025 1. चिल्लाएं नहीं - सुबह की शुरुआत शांत और सुकून से भरी होनी चाहिए. इसीलिए बच्चों पर सुबह चिल्लाएं या गुस्सा न करें.
Image Credit: Unsplash
2. नो गैजेट - बच्चों की लाइफ में रूटीन बनाएं कि शाम के बाद उन्हें कोई गैजेट न दें, इससे रात को वो वक्त पर सोएंगे.
Image Credit: Unsplash
Image Credit: Unsplash
3. टाइम सेट करें - उठने के टाइम से पहले रात को सोने का टाइम सेट करें. रात को 9 बजे बेड पर सोना है तो सोना है.
4. नो मोबाइल - सिर्फ बच्चों के लिए ही नहीं बल्कि नो गैजेट वाला रूल आप पर भी अप्लाई होता है. शाम के बाद आप भी मोबाइल न देखें.
Image Credit: Unsplash
5. बच्चों को प्यार - आप पहले उठें और पहले अपने जरूरी काम खत्म कर लें. उसके बाद बच्चे को उठाए और उसे सुबह सबसे पहले प्यार करें. 5 से 10 मिनट बात करें.
Image Credit: Unsplash
6. सुबह की धूप - बच्चों को ऐसी जगह सुलाएं जहां सुबह की धूप उन तक पहुंचे और वक्त का अंदाज़ा उन्हें लगे.
Image Credit: Unsplash
7. छुट्टी को सेलिब्रेट नहीं - हम पैरेंट्स छुट्टी को त्योहार बना लेते हैं, लेकिन वर्किंग दिन को भी उतना ही एन्जॉय करें.
Image Credit: Unsplash
8. होम वर्क - बच्चे का होम वर्क हर दिन पूरा करवाएं, ताकि बच्चे को स्कूल जाने से पहले काम पूरा न होने का डर न हो.
Image Credit: Unsplash
9. भगदड़ में न रहें - सुबह भाग-भाग के काम करने से खराब होते हैं. इसीलिए वक्त से उठें, अपने कामों को पूरा करें और बच्चे को भी रिलैक्स सुबह दें.
Image Credit: Unsplash
10. मोटिवेट करते रहें - अपने रूटीन को हर दिन फॉलो करें और बच्चों को स्कूल को लेकर हमेशा मोटिवेशन करते रहें.
Image Credit: Unsplash
और देखें
2 से 3 साल के बच्चों को ABCD नहीं सबसे पहले सिखाएं ये
बच्चों को हर उम्र में बुरी लगती हैं मम्मी-पापा की ये बातें
बच्चों की राइटिंग कैसे सुधारें?
3-4 साल के बच्चों को पढ़ाने के आसान तरीके
Click Here